अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का स्नेह मिलन अभिनंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम जहाजपुर में घाटारानी मंदिर राजपूत धर्मशाला में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि गोपीचंद मीणा विधायक जहाजपुर कोटडी थे।
विधायक मीणा ने कहा कि प्रबोधक की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। विधानसभा में प्रबोधकों की आवाज बनकर बुलंद करूंगा। प्रबोधक संगठनों का कार्य शैली का अनुशासन दूसरे संगठनों में देखने को नहीं मिलता है।कार्यक्रम में जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी वेद प्रकाश खटीक, नरेश मीणा भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के जिला अध्यक्ष शाहपुरा किशन सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा ललित कुमार तिवारी, जिला महामंत्री सुभाष विजयवर्गीय, तेज सिंह राठौड़, जहाजपुर ब्लॉक अध्यक्ष महावीर मीणा, आयोजक ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल सनाढ्य, जिला कोषाध्यक्ष शाहपुरा गोपी चंद्र बंजारा, संभाग प्रभारी राजमल बंजारा, ब्लॉक महामंत्री चंद्र प्रकाश शर्मा, जिला मंत्री बद्री लाल बलाई, शौकीन लाल धोबी, महावीर जाट, शाहपुरा भीलवाड़ा जिले के ब्लॉक अध्यक्षों सहित मथुरा लाल माली संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुरा एवं आईटी सेल प्रभारी गजराज सिंह राठौड़ शाहपुरा, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा रामेश्वर लाल बाल्दी ने कहा कि प्रबोधोकों की हर समस्या का समाधान का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जहाजपुर विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत ने किया।
यह भी पढ़े नियमित खानपीन व व्यायाम से जोड़ों को दुरुस्त रखा जा सकता है- डॉ माथुर
Hi there! I simply wish to give a huge thumbs up for the great data you might have right here on this post. I will likely be coming again to your weblog for extra soon.