बेडा 14 साल बाद देवासी समाज की बहनों ने निभाई तालाब पूजन की रस्म,उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
उपखंड बाली क्षेत्र के बेडा गांव में सोमवार को बहनों की ओर से गांव के तालाब पर पूजन (समंद समद्रियों हिलोरा) की रस्म निभाई गई.
बारिश का माहौल हल्की हल्की बारिश मे अपनी रीति रिवाज से ब्राम्हण ने पूजन की करीब 210 बहनों ने तालाब पूजन कर भाइयों की सुख समृद्धि की कामना की बेडा गांव में करीब 14 साल बाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें सर्व देवासी समाज के लोगों ने देवासी युवा वेशभुजा में औरतो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तालाब पूजने वाली महिलाएं पारंपरिक देवासी वेशभूषा और गहनों से सजधज कर घर से सिर पर कलश लेकर ढोल तमाशों के साथ अपने परिवार के साथ तालाब पर पहुंची पहले गांव के चौक समुदायक भवन के बाद तालाब बेड़ा की तरफ महिलाओं,भाई , अपने परिवार सहित वहां पर पहुंचे थे .जहां बारी-बारी से बहन-भाईयों ने (समंद समद्रियों हिलोरा) तालाब पूजन की रस्म निभाई. आयोजन को लेकर सवेरे बेड़ा गांव के सर्व देवासी समाज की बहनें एकत्रित हुई. जहां से गाजे-बाजे के साथ समंद हिलोरने की रस्म के लिए तालाब को रवाना हुई. देवासी महिलाओं ने उत्साह में झुमते हुए मंगल गीत गाकर अपनी खुशी को जाहिर किया मौके पर रिपोटर डीके देवासी कोठार की रिपोट मौके पर पहुंचकर कवरेज किया.