Short Newsस्थानीय खबर
बाली विस से राणावत को टिकट मिलते ही मुम्बई डोम्बिवली में हुआ सम्मान
बाली विधानसभा क्षेत्र के राजे समर्थक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को बड़े उलट फेर के बाद आख़िरकार भाजपा ने चयन कर टिकिट दे दिया है. इस दौरान राणावत महाराष्ट्र के डोम्बिवली में मिले, जहा बेडा के रहवासी देवासी लोगो के द्वारा सम्मान किया गया.
डोम्बिवली में देवासी समाज के युवा अचलाराम देवासी ने महाराष्ट्र की धरती पर पुष्पेंद्र सिंह राणावत को दोबारा पार्टी द्वारा टिकिट मिलने पर स्वागत मुंह मीठा करके बधाई दी और खुशी जाहिर की.
देवासी ने कहा की अबकी बार कमल खिलेगा बाली विधानसभा में समस्त देवासी समाज के कार्यकर्ता दिलीप देवासी बेडा, रुपेश बेडा, कानाराम, दानाराम देवासी बेडा हरीश सेंदला, रतन देवासी सेवाड़ी, रतन देवासी कोठार शंकर देवासी, एवं तमाम सैकड़ो की संख्या में प्रवासियों ने खुशी जताई है.