Newsबड़ी खबरस्थानीय खबर

अयोध्या से अक्षत आया, रामलला का निमंत्रण लाया के संदेश के साथ घर-घर अक्षत पहुचा कर दे रहे निमंत्रण,नगर को राममय बनाने की तैयारियों पर चर्चा

सादड़ी। अयोध्या से अक्षत आया, रामलला का निमंत्रण लाया के संदेश के साथ मातृशक्ति व युवा शक्ति घर घर जाकर अक्षत देकर श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दे रही है, समूचे नगर में जबरदस्त उत्साह है, नगर की प्रत्येक बस्ती को राममय करने की योजना बनाई जा रही है।

 

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा नगर समिति के विजय सिंह माली व धीरज राजपुरोहित ने बताया कि वार्ड नं 11 में बबीता जाट, मूलाराम शेरावत, मांगीलाल माली, लालाराम जाट, विनोद, श्रवण बंजारा, मोहनलाल जाट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत देकर रामलला का निमंत्रण दिया।

  • वार्ड 13 में महेंद्र सुथार, जयेश माली, लोकेंद्र सिंह, महेश प्रजापत, बादल माली, हिमांशु माली, निर्मल सुथार, भावेश माली, करन, अनंत सुथार आदि कार्यकर्ता राम काज में लग कर घर घर जाकर अक्षत देकर निमंत्रण दे रहे हैं।

 

  • वार्ड नं 17 में सुरेश पुरी गोस्वामी, भावना शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, भारती सोनी के नेतृत्व में घर घर जाकर अक्षत दिए गए तथा अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया।

  • वार्ड 19 में प्रभुलाल माली, भगवान लाल जाट, वार्ड नं 20में शिवलाल राईका, भंवरलाल गोयल, वार्ड 21 में रुपचंद गेहलोत, लक्ष्मण गेहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम घर घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत देकर निमंत्रण दे रही है।

  • वार्ड नं 30 में मगाराम हिंगड़, विनोद मेघवाल, जोगेंद्र चोयल, सवाराम देवासी, दिनेश चोयल, कैलाश मेघवाल, मोहित प्रजापत, छगन प्रजापत, शांति माली, उमा मालवीय, रामूबाई जाट, रेखा, पूजा,रतनो बाई, हस्तुबाई आदि राजकाज में जुटी हुई है।

वार्ड 32 में एडवोकेट संजय बोहरा, रवि सैन व श्याम सैन सहित सभी कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे हुए हैं। शेष वार्डों में भी घर घर अक्षत देने का काम शुरु हो गया है।
माली व राजपुरोहित ने बताया कि हर गांव बने अयोध्या की तर्ज पर पूरे सादड़ी नगर को राममय बनाने की योजना तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़े  श्री रघुवीर जी के अवधपुरी में प्राण-प्रतिष्ठा होना है, निमंत्रण को स्वीकार करो अब सबको अयोध्या चलना है के साथ घर-घर अक्षत वितरण अभियान शुरु

श्रीराम काज के लिए बैंठक

आज वार्ड नं 19, 20, 21 की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त परशुराम बगेची का झूपा में भव्य वरघोडा निकालने, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाने, हनुमान मंदिर में चार दिन साजी कार्यक्रम रखने, सभी मंदिरों पर रोशनी व सजावट करने व सभी घरों में लड्डू वितरण का निर्णय लिया गया।

बैठक में शिवलाल राईका, गोविंद मीणा, भंवरलाल गोयल, प्रवीण माली, भगवान लाल जाट, गजाराम जाट, श्रवण माली, दिनेश माली, मोहनलाल माली, छगन राईका, उमा राम चावड़ा, पुखराज राईका, रुपचंद गेहलु, बाबूदास, घीसुलाल राईका, जीवाराम राईका,सोना राम राईका, जगदीश माली, सुरेशमाली उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर वासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

2 Comments

  1. Hello, dear friends!

    Are you on the lookout for a dependable and budget-friendly hosting provider for your website or online venture? If so, I’ve got just the thing for you!

    I’ve curated a dedicated page on my website where I share my firsthand recommendations for the top-notch hosting providers available in the market. On this page, you’ll discover a diverse array of hosting services catering to various needs, including VDS, VPS, dedicated, and even bulletproof hosting.

    Whether you’re in need of straightforward hosting for your blog, robust hosting for your e-commerce platform, or secure hosting for your sensitive data, rest assured, you’ll find the perfect match for your requirements on my page.

    Don’t let this opportunity slip away! Head over to my page now and select the ideal hosting provider to propel your online endeavors to new heights!

    https://srv.surge.sh/posts/info-hosting-recomendations/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button