बड़ी खबरNews

सादड़ी नगर में घर घर अक्षत पहुंचाने के बाद नगर को राममय बनाने में जुटे कार्यकर्ता

सादड़ी|  22जनवरी को अयोध्या में होने वाली  श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत को घर घर पहुंचाने का कार्य आज पूरा हो गया। अब समूचे नगर को राममय बनाने की तैयारियों में कार्यकर्ता जुट गए हैं।

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा नगर समिति के विजय सिंह माली व धीरज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज वार्ड 10में दरगाराम, मोहनलाल, रुपाराम, घीसूलाल, प्रकाश चौहान व रमेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टोली ने घर-घर जाकर अक्षत देकर निमंत्रण दिया। इसी प्रकार वार्ड 9में सतीश जोशी व वार्ड7 में नारायण राईका के नेतृत्व में, वार्ड 27में प्रफुल्ल राव के नेतृत्व में तथा वार्ड 33में संतोष जांगिड़ के नेतृत्व में घर घर जाकर अक्षत वितरित किए गए।

माली ने बताया कि घर घर अक्षत पहुंचाने के बाद कार्यकर्ता समूचे नगर को राममय बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। वार्ड स्तर पर भजन-कीर्तन व प्रभातफेरी के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। 21जनवरी को विशाल शोभायात्रा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भामाशाहो के सहयोग से कर ली गई है। इस शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु गोविंद मीणा, दिलीप सोनी, एडवोकेट संजय बोहरा, एडवोकेट विनोद मेघवाल, कांतिलाल, हेमाराम, कानाराम, वीरमराम, नगाराम मीणा, दिनेश मीणा, चंपालाल, बबीता जाट भोमाराम, घीसुलाल जाट, प्रकाश चौहान, महेंद्र सुथार, पन्ना लाल गेहलोत, मोहनलाल सोलंकी, अरविंद परमार, देवाराम घांची, सुरेशपुरी गोस्वामी, हस्तीमल वैष्णव, हीरालाल जाट, शिवलाल राईका, कालूराम माली, भगवान् जाट, रुपचंद गेहलोत, छोगाराम भटनागर, गुलाब राम बाफना, दिनेश लूणिया, कृष्ण कुमार कवाडिया, दिलीप मालवीय, भंवरलाल घांची, सोहनलाल प्रजापत, मांगीलाल लूणिया, भीमाराम चौधरी, रामपाल मेवाड़ा, जोगेंद्र चोयल, घीसूलाल जणवा, रवि सैन, नारायण लोहार, अनिल बोहरा, राजू पुरी, यशंवत लोहार समेत कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए कल दिनांक 9 जनवरी को सायं 6 बजे सरस्वती विद्या मंदिर में बड़ी बैठक रखी गई है जिसमें सभी जाति बिरादरी के प्रबुद्धजनों, व्यापार मंडल, सामाजिक संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों, भामाशाहो, राजनीतिक दलों के प्रमुख लोगों के साथ श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह है।
Back to top button