Education & CareerEntertainmentLocal NewsNews

बाली विवेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक महोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, जगमग रंगीन रोशनी से सजाया शिक्षा का मंदिर

भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

JOURNALIST

राकेश चौहान, बाली

बाली विवेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक महोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को देर शाम सम्पन्न हुआ। महोत्सव को लेकर विद्यालय को जगमग रंगीन रौशनी से सजाया गया है।

बाली विवेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक महोत्सव में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।
महोत्सव में सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग कलात्मक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। महोत्सव में अतिथियों व विद्यालय से शिक्षा अर्जित करके देश विदेश में कार्यरत इंजिनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर, आईएएस, आरएएस, अधिकारियों व शिक्षकों का सम्मान किया।

व्यवस्थापिका मंजू राव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अतिथियों व दर्शकों का का आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रतिवेदन सैयद अल्फाज अली ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन शिक्षाविद मोहम्मद अयूब खान जई ने किया।
बाली विवेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक महोत्सव में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।

इन्होने की वार्षिक महोत्सव में शिरकत 

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह सोलंकी, ठाकुर विक्रमादित्य सिंह, सनातन धर्म मंडल अध्यक्ष अजयपाल सिंह जोधा, महाविद्यालय प्राचार्य आईदान सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई, अधिशाषी अभियंता निमेंद्रराज सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी असफाक अली, तरुण उत्कर्ष सेवा समिति अध्यक्ष मीर मोहम्मद यूसुफ, भूपेंद्र सिंह जोधा, ब्रह्माकुमारी स्नेहा बहिन, दिप्ती बहिन, यूनियन प्रबंधक रेणुका सिंह जोधा, डॉक्टर ज्ञानचंद जैन, हीरालाल मालवीय, निर्देशक देवीसिंह राव, प्रधानाचार्य सुमेरसिंह सोनीगरा, शीतल राव, निशांत राव सहित नगर व आसपास के विभिन्न गांवों व विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों सहित पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया।


यह भी पढ़े   कनकराज सावंतराज लोढ़ा स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन


न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
01:52