Education & CareerEntertainmentLocal NewsNews

बाली विवेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक महोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, जगमग रंगीन रोशनी से सजाया शिक्षा का मंदिर

भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

JOURNALIST

राकेश चौहान, बाली

बाली विवेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक महोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को देर शाम सम्पन्न हुआ। महोत्सव को लेकर विद्यालय को जगमग रंगीन रौशनी से सजाया गया है।

WhatsApp Image 2024 02 26 at 11.16.25
बाली विवेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक महोत्सव में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।
महोत्सव में सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग कलात्मक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। महोत्सव में अतिथियों व विद्यालय से शिक्षा अर्जित करके देश विदेश में कार्यरत इंजिनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर, आईएएस, आरएएस, अधिकारियों व शिक्षकों का सम्मान किया।

WhatsApp Image 2024 02 26 at 10.40.09

व्यवस्थापिका मंजू राव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अतिथियों व दर्शकों का का आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रतिवेदन सैयद अल्फाज अली ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन शिक्षाविद मोहम्मद अयूब खान जई ने किया।
WhatsApp Image 2024 02 26 at 11.16.25 1
बाली विवेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक महोत्सव में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।

इन्होने की वार्षिक महोत्सव में शिरकत 

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह सोलंकी, ठाकुर विक्रमादित्य सिंह, सनातन धर्म मंडल अध्यक्ष अजयपाल सिंह जोधा, महाविद्यालय प्राचार्य आईदान सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई, अधिशाषी अभियंता निमेंद्रराज सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी असफाक अली, तरुण उत्कर्ष सेवा समिति अध्यक्ष मीर मोहम्मद यूसुफ, भूपेंद्र सिंह जोधा, ब्रह्माकुमारी स्नेहा बहिन, दिप्ती बहिन, यूनियन प्रबंधक रेणुका सिंह जोधा, डॉक्टर ज्ञानचंद जैन, हीरालाल मालवीय, निर्देशक देवीसिंह राव, प्रधानाचार्य सुमेरसिंह सोनीगरा, शीतल राव, निशांत राव सहित नगर व आसपास के विभिन्न गांवों व विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों सहित पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया।


यह भी पढ़े   कनकराज सावंतराज लोढ़ा स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन


WhatsApp Image 2024 02 25 at 19.10.34

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I think this is among the such a lot vital information for me. And i am happy reading your article. However want to commentary on some basic issues, The web site taste is great, the articles is actually great : D. Good job, cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button