Newsबड़ी खबरभीलवाड़ा न्यूज

जहाजपुर में भारत विकास परिषद के चुनाव हुए संपन्न

  • मूलचन्द पेसवानी, जिला संवाददाता 

जहाजपुर | 

भारत विकास परिषद शाखा जहाजपुर के आगामी सत्र 2024 -25 के नवीन दायित्वधारी के लिए वार्षिक चुनाव बैठक का आयोजन दिनांक 25.02.24 रविवार को दोपहर ओसवाल भवन जहाजपुर में पर्यवेक्षक मुकेश लाठी जिला अध्यक्ष, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, जिला सचिव अमित सोनी, पंकज अग्रवाल प्रांतीय संयोजक भारत को जानो, प्रांतीय संयोजक रक्तदान नेत्रदान देहदान, देवराज सुरतानिया प्रांतीय संयोजक निशक्तजन एवं वनवासी सहायता संजय बम्ब, शाखा सरक्षक घनश्याम नागोरी, दामोदर साहब वर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश डानी, वित्त सचिव एडवोकेट महावीर सनाढ्य के द्वारा मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर तिलक माल्यार्पण दीपक अगरबत्ती कर शुभारंभ किया।


यह भी पढ़े  शाहपुरा में सिंधी पंचायत के मोहन लखपतानी अध्यक्ष निर्वाचित


वंदे मातरम के बाद, शाखा द्वारा अथितियो का तिलक उपरना ओडा कर स्वागत किया। संगठन सचिव अनिल जोशी द्वारा शाखा द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। वित्त सचिव महावीर सनाढ्य द्वारा वर्ष भर आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया एवं फिर चुनाव पर्यवेक्षक मुकेश लाठी द्वारा चुनाव कार्य प्रारंभ किया जिसमें सभी की आम सहमति से अध्यक्ष दीपक टांक, सचिव कैलाश त्रिपाठी वित्त सचिव सुरेंद्र सोनी का सर्वसम्मति से चयन किया गया तीनों को प्रांत की तरफ से तिलक उपरना ओडा कर स्वागत किया गया. आज के इस चुनाव कार्यक्रम में उपाध्यक्ष एडवोकेट रितेश कटिया, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत नागोरी रामपाल नागोरी, अनिल जोशी, रमेश मीणा, धर्मेंद्र अग्रवाल, मुकेश नागोरी, ललित पारीक, परमेंद्र सुवालका आदि उपस्थित थे। राष्ट्र गान के साथ बैठक का समापन हुआ।

  • आपके क्षेत्र  की यह टॉप 5 खबर पढ़े 

डिजिटल इन्नोवेशन थीम पर विश्व वन्यजीव दिवस 3 मार्च को मनाएंगे,मन की बात 110वें संस्करण का भाजपाईयों ने किया श्रवण

शाहपुरा नगर एवं ग्रामीण मण्डल लाभार्थी सम्पर्क अभियान की कार्यशाला सम्पन्न

विनयांजली सभा का आयोजन

सिन्धु सभा का मातृशक्ति सम्मेलन 2 व 3 मार्च को भीलवाडा में महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के मार्गदर्शन में आयोजन

भाजपाईयों ने त्रिमूर्ति चौराहे पर सैकड़ो लोगों के मोबाइल में डाउनलोड करवाया नमो मोबाइल एप, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button