Short Newsस्थानीय खबर
चारधाम की यात्रा कर लौटे वैष्णव का भारत विकास परिषद् ने किया बाहुमान
- सादड़ी
उत्तराखंड के चार धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ के दर्शन कर लौटे समाजसेवी तथा भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष हस्तीमल वैष्णव व उनकी धर्मपत्नी कंचन देवी का भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने साफ़ा माला पहनाकर बाहुमान किया।
भारत विकास परिषद् के सचिव डाक्टर गिरधारी लाल देवड़ा ने बताया कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, नगरपालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट, एडवोकेट संजय बोहरा,विजय सिंह माली, एडवोकेट विनोद मेघवाल, कालूराम गोयल,राजेश देवड़ा, शिवलाल राईका, मांगीलाल सगरवंशी तथा रमेश भाटी सहित भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वैष्णव दंपति का बाहुमान कर शुभकामनाएं दी। हस्तीमल वैष्णव ने अपनी चारधाम यात्रा के अनुभव व यात्रा का वृत्तांत सुनाया।
वैष्णव ने कहा कि उन्होंने सभी तीर्थों पर नगरवासियों के कल्याण की प्रार्थना की है. इस अवसर पर मुकेश सैन, अर्जुन वैष्णव सहित कई प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को भी चारधाम यात्रा के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा का हिंदू समाज में बड़ी मान्यता है।