Newsखास खबर

बीकानेर की IAS ऑफिसर परी बनी उदयपुर में दुल्हनियां, पूर्व सीएम भजनलाल के पोते भव्य संग हुई शादी 

उदयपुर। राजस्थान के बीकानेर मूल की आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई और हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई की शादी मेवाड़ के उदयपुर शहर के फाइव स्टार होटल राफेल्स में कल शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुई।

परी का परिचय little introduction to the Pari 

परी बिश्नोई ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। परी की पोस्टिंग सिक्किम में हुई थी लेकिन अब उनको हरियाणा काडर में काम करने की एनओसी मिल गई है। परी के पिता मनीराम वकील हैं और मां जीआरपी पुलिस ऑफिसर है।

भव्य का परिचय little introduction to the Bhavy 

भव्य बिश्नोई हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा के विधायक है। भव्य प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए है। भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई भाजपा के बड़े नेता है। भव्य बिश्नोई के दादा चौधरी भजनलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके है।

उदयपुर शहर बीते कुछ सालों से कई हाई प्रोफाइल शादियों का गवाह रहा हैं। हाल ही में सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी भी उदयपुर में हुई थी। उदयपुर में ही क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, क्रिकेटर नवदीप सैनी, अभिनेता नील नितिन मुकेश, अभिनेत्री रवीना टण्डन ने शादी की थी। उदयपुर में ही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अम्बानी की प्री वेडिंग सेरेमनी हुई थी।

जिस फाइव स्टार होटल में भव्य- परी की शादी होगी वो उदयसागर झील के बीच स्थित है। करीब 21 एकड़ में यह होटल फैली हुई है। होटल के एक रात के कमरे की न्यूनतम कीमत ही 55 हजार रुपए से शुरू होती है। राफेल्स होटल में शादी के बाद भव्य- परी का तीन जगहों पर रिसेप्शन होगा। 24 दिसंबर को पुष्कर में, 26 दिसम्बर को आदमपुर और 27 दिसम्बर को दिल्ली में रिसेप्शन रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button