शाहपुरा न्यूजबड़ी खबर

भारत विकास परिषद के अभिरुचि शिविर में मनाया जन्मदिवस और शादी की सालगिरह

  • शाहपुरा


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर के छठ दिन मीडिया प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि बच्चों ने उत्साह पूर्वक आनंद लेते हुए ज्ञान अर्जन कर रहे थे।

महिला संयोजिका इंदिरा धूपिया ने बताया कि सब जूनियर कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों ने जोर-शोर से डांस किया स्टेट प्लेयर परिधि डांगी द्वारा चेस क्लास में बच्चों को शह और मात देते हुए चेस सिखाया गया तो मिथिलेश राठौर और सीमा उपाध्याय द्वारा सुंदर हैंडराइटिंग और कैलीग्राफी देखते ही बनती थी कुकिंग क्लास में पूनम चेचानी द्वारा फालूदा आइसक्रीम बनाना सिखाया गया कैलाश कोली द्वारा वाद्य यंत्र ढोलक बजाना सिखाए जा रहा था।

ब्यूटीशियन कक्षा में न्यू अप्सरा की कौशल्या वैष्णव द्वारा साड़ी ब्यूटी टिप्स सिखाये गया आज का नाश्ता सुनीता बलाई और निर्मला मुंदडा की तरफ से था सभी कक्षाओं के बच्चे जोर-शोर से सीख रहे थे और आज जिला समन्वयक यशपाल पाटनी ने शिविर का अवलोकन किया।

इस अवसर आज दो बच्चों दिव्या सोनी एंव प्रियंका सुखवाल का जन्म दिवस था तो वहीं छुट्टी होने पर दोनों बच्चों के परिजनों को बुलाकर केक कटवाकर जन्मदिन मनाया गया। साथ ही परिषद के सदस्य रामप्रसाद हेडा एंव सुभद्रा हेडा (सह प्रभारी) अभिरुचि शिविर की शादी की सालगिरह पर केक कटवाकर बधाई दी गई ।हेडा द्वारा बच्चों को केला (फल) एंव पेन, पेन्सिल, शोफ्नर बतौर रिटर्न गिफ्ट वितरण किया।

संयोजिका मधु जैन शिविर संचालिका कंचन मुंदड़ा जिला सह समन्वयक जयदेव जोशी सचिव दिलीप जैन कोषाध्यक्ष भागचंद मंत्री सत्यनारायण सेन पवन कुमार छीपा भगवती झंवर सोनाली पोरवाल इन्द्रा मुंदड़ा देव धाकड़ सुनीता बलाई माया पाराशर रौनक महेश्वरी एवं कंई बच्चों के परिजन उपस्थित थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button