Short NewsNews
श्री यादें ब्लड सेवा संस्थान के तत्वधान में रक्तदान शिविर आयोजित, 30 यूनिट हुआ रक्तदान
दिनांक 11 फरवरी 2024 वार रविवार को श्री श्रीयादे ब्लड सेवा संस्थान के तत्वाधान में प्रजापति कुंभकार श्री श्रीयादे सेवा समिति, बिरामी में पंचम वर्षगांठ व तृतीय सामूहिक विवाह समारोह के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ इसमें युवाओं के द्वारा 30 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें वर्धन ब्लड बैंक सुमेरपुर के द्वारा सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर में उपस्थित श्री श्रीयादे ब्लड सेवा संस्थान से मादाराम प्रजापत बीजापुर ( अध्यक्ष ), संजय प्रजापत बाली ( सयोजक ), भरत प्रजापत मुंडारा ( कोषाध्यक्ष ), डा. रमेश प्रजापत बाली ( शोभा हॉस्पिटल ), कमलेश प्रजापत फालना गांव, छगन प्रजापत श्री सेला के सहयोग से सफल आयोजन हुआ।
यह भी पढ़े भारत माता आश्रम में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
2 Comments