कुशलगढ: जिले के बागीदौरा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) का जिला स्तरीय अधिवेशन पीईईओ मनोज जोशी के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्य जिला संरक्षक विनोद निनामा प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष राकेश पटेल,शोभा प्रणामि, उप सभाध्यक्ष नरेश गरासिया थे। अधिवेशन में ओ.पी.एस.,एसीपी 9/18/27, नियम संशोधन पत्रावली आदि मुद्दे छाए रहे। बहुप्रतीक्षित डीपीसी,नोशनल परिलाभ आदेश, वेतन कटौती निरस्त करवाने,नव क्रमोन्नत विद्यालयों में अनिवार्य विषयों हिंदी व अंग्रेजी के व्याख्याताओं तथा वी पी के पद सृजन करवाने तथा शहरी यूसीईईओ में वीपी पद के लिए 275 से अधिक नामांकन की बाध्यता समाप्त करवाने सहित गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने आदि मुद्दों पर मंथन किया गया। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता और इसकी प्राप्ति के मार्ग में बाधक भौतिक और मानवीय संसाधनों की उपलब्धता पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष राकेश पटेल ने संगठन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और कार्यों का विस्तार से लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों ने शैक्षिक नवाचारों और डिजिटल शिक्षा का लाभ जिले के ठेठ ग्रामीण अंचल के बच्चों तक पहुंचाने पर चर्चा की।
- साथ ही अतिथियों द्वारा सभी सक्रिय ब्लॉक अध्यक्षों,नव पदोन्नत उप प्राचार्य, हाल ही सेवानिवृत हो रहे व्याख्याओं तथा नव पदस्थापित व्याख्याताओं का माल्यार्पण और पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत उद्बोधन संयोजक बागीदौरा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप तलाटी द्वारा दिया गया।मुख्य अतिथि जोशी ने अपने अनुभव साझा करते हुए संगठन की महत्ता समझाई तथा अध्यक्षीय उद्बोधन में विनोद निनामा ने रेसला संगठन में आस्था और विश्वास बनाए रखने और संगठित रहकर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए ब्लॉक,जिला और प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार व्याख्याता हितों के लिए तन,मन और धन से सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। संचालन राहुल पारगी और कैलाश चरपोटा ने किया।आभार जिला उपाध्यक्ष भानुप्रताप मईडा ने माना।
इस अवसर पर मातृ शक्ति के रूप में शोभा प्रणामी,आशीष दोसी, ललित मेहता, कुशलगढ़ से ब्लॉक अध्यक्ष लालसिंह मईडा, भानुप्रताप मईडा,राकेश देवदा,ईश्वरचंद्र गुप्ता, अरथूना से ब्लॉक अध्यक्ष भरत डामोर,रघुनाथ रावल,राकेश पाटीदार,मिलन चरपोटा, हेमंत यादव,प्रवीण पाटीदार,बांसवाड़ा से ब्लॉक अध्यक्ष सुनील गरासिया, गोविन्द निनामा, छोटी सरवन से ब्लॉक अध्यक्ष अमित मईडा, भरत बारिया, बंशीलाल निनामा, घाटोल से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नितेश वैष्णव, प्रशान्त बुनकर, आनंदपुरी से ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणलाल मईडा, गजेन्द्र डामोर,रमेश पारगी,सुभाष पारगी,मोगाराम डोडियार,महेश पटेल,गढ़ी से विनोद गरासिया,मोहन पाटीदार, गाँगडतलाई से ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश देवतरा और सैकड़ों व्याख्याता उपस्थित रहे। यह जानकारी कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष लालसिंह मईडा ने दी।