मोबाइल दुकान के ताले तोड़ 16 मोबाइल चुराए, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़| कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस थाना द्वारा कस्बा निम्बाहेडा में गत दिनों रात्री के समय अज्ञात आरोपियों द्वारा मोबाइल दुकान का ताला तोडकर की गई 16 मोबाईल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के दो टच स्क्रीन एन्ड्राइड मोबाइल बरामद किये है।
मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी के दो एन्ड्राइड मोबाइल पुलिस ने बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि एक माह पहले कस्बा निम्बाहेड़ा के छोटी सादडी रोड कृषि उपज मण्डी गेट के सामने हर्षित मारू की मोबाईल की दुकान से लगभग तीन अज्ञात बदमाश द्वारा दुकान के ताले तोडकर 08 नये मोबाईल और 08 पुराने रिपेयरिंग के मोबाईल व कुछ नगद राशि चुराकर ले जाने के मामले में कोतवाली निम्बाहेडा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे किया गया।
यह टॉप खबर भी पढ़े सेवा भारती के महिला एवं बाल विकास केन्द्र का शुभारंभ 26 जनवरी को
मामले में घटना को शीध्र टेस आउट करने के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा के मार्गदर्शन में एसएचओ रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. राकेश, विजय सिंह व अमित द्वारा आसूचना संकलन एवं सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर संदिग्ध फाचर अहीरान हाल मांगरोल थाना सदर निम्बाहेडा निवासी अर्जुन उर्फ मगरमछ पुत्र शिवलाल अहीर को डिटेन कर घटना के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई। आरोपी ने उक्त वारदात अपने दो अन्य साथीयों के साथ मिलकर करना स्वीकार किया। आरोपी अर्जुन उर्फ मगरमछ को गिरफ्तार कर उसकी सूचना पर दो टच स्क्रीन मोबाईल बरामद कर जब्त किये गये। उक्त घटना के खुलासे में साईबर सेल चित्तौडगढ के हैड कानि. राजकुमार सोनी, कानि. रामावतार व प्रवीण कानिस्टेबल का भी योगदान रहा है। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
obviously like your web site however you have to take a look at the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling issues and I in finding it very bothersome to tell the truth then again I will certainly come again again.