फालना| स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फालना गांव में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर केरियर डे का आयोजन किया गया स्वामी विवेकानंद की जीवन शैली पर प्रकाश डालकर उनके जीवन के बारे में जानकारी दी गई.
केरियर मेले का आयोजन कर इसके अंतर्गत विषय विशेषज्ञों की जानकारी की प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी, लेखन कार्यशाला, कैरियर परामर्श सत्र तथा करियर ग्रुप स्थापित कर इसके संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार व अल्पाहार प्रदान किया गया.
इस दौरान कैरियर डे मेले के मुख्य अतिथि सरपंच करण सिंह राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को करियर बनाने में उद्योग व व्यापार सहित अन्य नौकरियों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य बनाकर सफलता प्राप्त करने को कहा, शिक्षाविद गोविंद सिंह गहलोत ने शिक्षा क्षेत्र में करियर व आरसी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य सत्तार मोहम्मद ने नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर के बारे में बताया विद्यालय के भूतपूर्व छात्र प्रतिभा व युवा उद्योगपति मनीष मालवीय ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने तथा अपने उद्योग के बारे में जानकारी देकर बताया कि किस तरह हमने कम पूंजी से व्यवसाय कर आधुनिकता के साथ चलकर व्यवसाय को स्थापित किया।
यह भी पढ़े बालिका विद्यालय में हुआ करियर मेले का आयोजन, बालिकाओं ने जाने करियर के अवसर
इस दौरान संस्था प्रधान अब्दुल करीम टॉक स्टाफ सदस्य राकेश गुर्जर, शंकर लाल मीणा, पुखराज चौधरी, सूर्यनारायण जोशी, पूनम शाक्य, अमित सिंह राव, मंजू मनचंड, ममता राठौड, अनिल चौधरी, मनमोहन सारण, सरिता पुरी, प्रकाश चौहान, चंद्र प्रकाश शर्मा, रुस्तम खान, दीपिका कुमारी वह छात्र-छात्राओं ने आपसी समन्वय से प्रभावी कैरियर डे मेले का आयोजन किया।
One Comment