EDUCATIONEntertainmentNewsSCHOOLबड़ी खबरस्थानीय खबर

द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी के वार्षिकोत्सव का आयोजन रांकावत रिसोर्ट सादड़ी में सम्पन्न

सादड़ी| बसंत पंचमी के दिन आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि डॉ जगदीश चौधरी भाजपा उप जिला प्रमुख, डीएमबी प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, भाजपा नेता और अधिवक्ता हीरसिंह राजपुरोहित, व्याख्याता सुशीला सोनी, पार्षद भावना शर्मा तथा द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी प्रिंसिपल निकिता रावल, शिक्षक प्रवीण प्रजापति, एडवोकेट श्रीपाल मेघवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वार्षिकोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यालय के छात्रों द्वारा दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय द्वारा पूर्व में आयोजित कला, साहित्य, खेल और विज्ञान प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरुष्कृत किया गया। मंच संचालन प्रवीण प्रजापति ने किया।

मुख्य अतिथि डॉ जगदीश चौधरी ने बच्चों के सर्वांगिन विकास पर चर्चा करते हुए कहा की माता बालको की प्रथम गुरु होती है, विद्यार्थियो के विकास में अभिभावको तथा अध्यापकों की बराबरी की हिस्सेदारी होती है. वार्षिकोत्सव का उद्देश्य छात्रों के सामाजिक, व्यक्तिगत, और शैक्षिक विकास को संवारना है। यहाँ छात्रों को अपनी कलाओं को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है, साथ ही उनकी दृढ़ता, सहनशीलता और टीम वर्क क्षमता को भी बढ़ावा मिलता है।

भाजपा नेता हीर सिंह राजपुरोहित ने कहा की इस उत्सव के माध्यम से छात्रों का आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों में वृद्धि हुई। वे इस अवसर को समाज में साझा करते हुए एक-दूसरे के साथ मिलकर उत्सव का आनंद लिया। साथ ही उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों की प्रशंशा करते हुए कहा की आगे भी ऐसी गतिविधियां होती रहनी चाहिए।वार्षिकोत्सव के इस महत्वपूर्ण आयोजन ने विद्यालय के आदर्शों को बढ़ावा दिया और छात्रों को नई प्रेरणा प्रदान की। इस तरह के आयोजन से विद्यालय में एक नया संबंध और साझेदारी का माहौल उत्पन्न होता है।

वार्षिकोत्सव के इस महोत्सव में बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा की वार्षिकोत्सव न केवल छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मक बनाता है, बल्कि यह उन्हें समाज में एक सकारात्मक स्थान प्राप्त करने की भी दिशा में भी मदद करता है। इसके साथ ही, विद्यालय की एकता और सहयोग का भाव भी प्रकट होता है।

द वेलिंगटन इंग्लिश अकेडमी विद्यालय प्रबंधक मांगीलाल रावल ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कहा की अंग्रेजी केवल ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम और समय की मांग हैं उसे किसी धर्म विशेष से ना जोड़ा जाए। दरहसल उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बारे में फैले भ्रम को दूर करने के लिए कहा की अंग्रेजी स्कूल में भी भारतीय संस्कृति के अनुकूल बच्चो को तैयार किया जाता है. उन्होंने कहा की द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी में संस्कार दिए जाते है.


यह भी पढ़े   आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक आई.ओ.सी. कॉलोनी बाली में विद्यारंभ संस्कार सरस्वती पूजन के साथ संपन्न


सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस वार्षिकोत्सव में सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक मांगी लाल, पिस्ता रावल व प्रधानाध्यापिका निकिता रावल के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी।तत्पश्चात विजयलक्ष्मी गोस्वामी, नीता गौड, जया कुंवर व हिना के निर्देशन में बालक बालिकाओं ने भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। डा जगदीश चौधरी,विजय सिंह माली, एडवोकेट हीरसिंह पार्षद भावना शर्मा,भारत विकास परिषद की महिला संयोजक सुशीला सोनी, मीनाक्षी रावल ने शैक्षिक सहशैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि डॉ जगदीश चौधरी भाजपा उप जिला प्रमुख, डीएमबी स्कूल सादड़ी के प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, भाजपा नेता और अधिवक्ता हीरसिंह राजपुरोहित, व्याख्याता सुशीला सोनी, पार्षद भावना शर्मा तथा स्कूल प्रबंधन समिति से निर्देशक मांगीलाल रावल, सचिव पिस्ता रावल, प्रधानाध्यापिका निकिता रावल, एडवोकेट श्रीपाल मेघवाल, शिक्षक प्रवीण प्रजापति, शिक्षिका विजयलक्ष्मी गोस्वामी, नीता गौड़, जया कुंवर, अक्षय रावल, शक्तिसिंह भाटी, राजेश पूरी, विशाखा मेवाड़ा, हिना, शोभा सहित अभिभावक एवं आमंत्रित दर्शक उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button