शाहपुरा न्यूजNational News

चंद्रवंशी कहार समाज ने रामनवमी पर निकाली कलश शोभायात्रा

शाहपुरा 

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

रामनवमी के अवसर शाहपुरा के एकमात्र श्री राम भगवान मंदिर के पुजारी महंत सीताराम बाबा के नेतृत्व में सूर्यवंशी भगवान राम की कलश शोभा यात्रा जीवंत झाकिया एवम भगवा ध्वज के साथ राम भक्त एवम् श्रद्धालु चंद्रवंशी कहार समाज के हजारों नर नारी बच्चो द्वारा हर्षोल्लास वह धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई।

जानकारी के अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी के अवसर पर उदयभान गेट पर स्थित श्री राम मंदिर में सकल कहार समाज द्वारा प्रात काल ब्रह्म मुहूर्त से मंदिर को विशेष सजाया गया। भगवान राम की प्रतिमा को श्रंगारिक कर रंगोली द्वारा भगवान राम का मनमोहक चित्र बनाया गया। पवित्र शंख और घंटी नगाड़ों की कर्णप्रिय मधुर धुन आवाज में एवम् वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन एवं आहुतियां विधिवत प्रदान की गई।श्री राम मंदिर के बाहर से विशाल भगवान राम दरबार राम सीता लक्ष्मण हनुमान राधा कृष्ण शिव पार्वती वानर सेना आदि की जीवंत झाकियों के साथ 251 कलश की शोभा यात्रा एवम् भगवान को बेवाण विमान में बिठाकर गाजे बाजे के साथ भगवान के जयकारों एवं गुलाब की पंखुडी की बारिश में शाहपुरा के उदयभान गेट शरबतविलास कलिंजरी गेट सिंचाई विभाग बाला जी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहे रामद्वारा बेगू चौराहा मुख्य मार्ग से होते हुए श्री राम मंदिर भगवान की शोभा यात्रा धूमधाम हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। तत्पश्चात महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।

इस दौरान पटेल महावीर, देबी, देबी धीवर सेवनी, कैलाश नाथू, राम जी मेट, राजू, रमेश, बालू, कल्लू, मोहन, प्रेम, महावीर, राजू भक्त, राजू साजन, पार्षद दुर्गा लाल, भेरू, भंवरलाल, मिट्टू लाल, गोविंद, कैलाश, गणेश, नंदा, प्रेम, नारायण, राजेश, बंटी, पिंटू, परमेश्वर, सत्तू, कमलेश, मुकेश, महावीर, लालाराम कहार सहित समाज जन उपस्थित रहे।


Sorry, there are no polls available at the moment.

यह भी पढ़े  लोकसभा आम चुनाव 2024 ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम सप्लीमेंट्री रेण्डमाईजेशन संपन्न

एसीएस होम ने ली गृह रक्षा विभाग की समीक्षा बैठक- लोकसभा चुनाव की तैयारी व विभागीय कार्यो पर की चर्चा

रामनवमी की पूर्व संध्या नगर में विशाल बाईक रैली निकाली

भाजपा द्वारा तैयार रामनवमी बैनर का विमोचन

सुमेरपुर: पिचावा गांव में पेयजल टंकी का प्रदूषित पानी पीने से ग्रामीण हो रहे बीमार, वार्डपंचों सहित ग्रामीणों ने जताई नाराजगी


 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
06:37