चंद्रवंशी कहार समाज ने रामनवमी पर निकाली कलश शोभायात्रा

शाहपुरा
जानकारी के अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी के अवसर पर उदयभान गेट पर स्थित श्री राम मंदिर में सकल कहार समाज द्वारा प्रात काल ब्रह्म मुहूर्त से मंदिर को विशेष सजाया गया। भगवान राम की प्रतिमा को श्रंगारिक कर रंगोली द्वारा भगवान राम का मनमोहक चित्र बनाया गया। पवित्र शंख और घंटी नगाड़ों की कर्णप्रिय मधुर धुन आवाज में एवम् वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन एवं आहुतियां विधिवत प्रदान की गई।श्री राम मंदिर के बाहर से विशाल भगवान राम दरबार राम सीता लक्ष्मण हनुमान राधा कृष्ण शिव पार्वती वानर सेना आदि की जीवंत झाकियों के साथ 251 कलश की शोभा यात्रा एवम् भगवान को बेवाण विमान में बिठाकर गाजे बाजे के साथ भगवान के जयकारों एवं गुलाब की पंखुडी की बारिश में शाहपुरा के उदयभान गेट शरबतविलास कलिंजरी गेट सिंचाई विभाग बाला जी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहे रामद्वारा बेगू चौराहा मुख्य मार्ग से होते हुए श्री राम मंदिर भगवान की शोभा यात्रा धूमधाम हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। तत्पश्चात महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।
इस दौरान पटेल महावीर, देबी, देबी धीवर सेवनी, कैलाश नाथू, राम जी मेट, राजू, रमेश, बालू, कल्लू, मोहन, प्रेम, महावीर, राजू भक्त, राजू साजन, पार्षद दुर्गा लाल, भेरू, भंवरलाल, मिट्टू लाल, गोविंद, कैलाश, गणेश, नंदा, प्रेम, नारायण, राजेश, बंटी, पिंटू, परमेश्वर, सत्तू, कमलेश, मुकेश, महावीर, लालाराम कहार सहित समाज जन उपस्थित रहे।
Sorry, there are no polls available at the moment.
यह भी पढ़े लोकसभा आम चुनाव 2024 ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम सप्लीमेंट्री रेण्डमाईजेशन संपन्न
एसीएस होम ने ली गृह रक्षा विभाग की समीक्षा बैठक- लोकसभा चुनाव की तैयारी व विभागीय कार्यो पर की चर्चा
रामनवमी की पूर्व संध्या नगर में विशाल बाईक रैली निकाली
भाजपा द्वारा तैयार रामनवमी बैनर का विमोचन
I really prize your piece of work, Great post.