Short NewsSCHOOL

मौसम परिवर्तन को देखते हुए सभी सरकारी गैर-सरकारी विद्यालय संचालित करने का दिशा निर्देश जारी

टुंडी

रिपोर्ट – दीपक पाण्डेय, झारखंड

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड रांची के आदेशानुसार राज्य में अत्यधिक गर्मी एवं लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी गैर-सरकारी सहायता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालय में कक्षा के.जी.से कक्षा 08 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित तथा कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक संचालित करने का दिशा निर्देश निर्गत किया गया था।

वर्तमान में मौसम परिवर्तन को देखते हुए झारखंड राज्य में संचालित सरकारी गैर-सरकारी सहायता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालयों को कक्षा के.जी से ऊपर की कक्षाएं दिनांक 13/5/2024 के प्रभाव से अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित किए जाने का आदेश विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है वहीं निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालयों के दिशा निर्देश के अनुरूप आर टी ई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधनों के तहत संचालित होंगे।


Read Also  फर्जी पट्टे बना लोगों को ठगने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी बसंत सिंह गिरफ्तार


JOIN WHATSAPP GROUP


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button