शिशु नगरी बाल मेला सम्पन्न
ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास व व्यावसायिक शिक्षा के लिए जरूरी है - विधायक बैरवा
शाहपुरा
आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरी, शाहपुरा द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् बच्चे के सर्वांगीण विकास व व्यावसायिक शिक्षा की जो कल्पना की गई है उस कल्पना को साकार करने के लिए शिशु नगरी बाल मेले का आयोजन दिनांक 18 मार्च 2024 सोमवार को पूरी भव्यता के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालाराम बैरवा, विधायक, शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षैत्र अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला क्लेक्टर, शाहपुरा, विशिष्ट अतिथि रामेश्वर बाल्दी, जिला शिक्षा अधिकारी, शाहपुरा, किशनगोपाल कुमावत, प्रांत सचिव विद्या भारती चितौड़ प्रांत, देवराज सिंह राणावत, जिला सचिव, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान रहे शिशु नगरी बाल मेले का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया | मेले का शुभारम्भ स्थानीय विद्यायक, लालाराम बैरवा द्वारा फीता काटकर किया गया | जैसे ही मेले का शुभारम्भ हुआ मेले को देखने के लिए बड़ी संख्या मे दर्शको की भीड़ उमड़ पड़ी मेले में लगभग 4000 गणमान्य नागरिक बन्धु पहुचे मेले की सभी गतिविधियां का संचालन सभी छोटे छोटे भैया/बहिनों द्वारा ही किया गया। मेले में चित्र पुस्तकालय, क्रीडांगन, रंगमंच सांस्कृतिक कार्यक्रम, वस्तु संग्रहालय, कला शाला, विज्ञान प्रयोगशाला, कार्यशाला, मनोरंजक खेल, शिशु बाजार, चिड़ियाघर, तरणताल प्रदर्शनी, घोडा एवं ऊँट सवारी, राम दरबार, झूले चकरी, सुनार, सुथार, सेन, किसान, धोबी, कुम्हार, लौहार की कार्यव्यवस्था विविध फूड स्टाल में पानीपुरी, सोडा सिंकजी ,आइसक्रीम, ग्रामीण परिवेश इन सभी गतिविधियों का सजीव प्रदर्शन विद्यालय के भैया/बहिनों द्वारा किया गया | साथ ही राजस्थानी परिवेश में मशक बैड़, अलगोजा, शहनाई, भोज बगड़ावत , कालबेलिया नृत्य,राजस्थानी नृत्य का सुन्दर गायन और नृत्य प्रस्तुतीकरण किया गया | जिसने सभी दर्शको का मन मोह लिया.
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए लालाराम बैरवा ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के सम्बन्ध कहा कि निश्चित तौर पर इस शिशु मेले का जो उद्देश्य है वह इतने भव्य आयोजन से सार्थक हो गया है और विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया साथ ही सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन कर छात्र/छात्राओं से वार्तालाप किया और घोड़ा और ऊँट सवारी का आनन्द लिया कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए जिला क्लेक्टर, राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि छात्रो को अपनी जड़ो तक पहुचाना और उनमें अच्छे संस्कार विकसित करना यह कार्य बहुत ही कठिन और दुसाध्य कार्य था इस कार्य को विद्या भारती ने साकार किया है और आज जगह जगह लाखो की संख्या में छात्र/छात्राओं का पूर्ण विकास किया जा रहा है। साथ ही सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन कर छात्र/छात्राओं से वार्तालाप किया और प्रदर्शनियों में राजस्थानी खानपान का भी आनन्द लिया। कार्यक्रम में कन्हैया लाल वर्मा, अध्यक्ष ,स्थानीय प्रबन्ध समिति, विजय सिंह राणावत ,सचिव ,स्थानीय प्रबन्ध समिति, मुकेश तोषनीवाल ,कोषाध्यक्ष ,स्थानीय प्रबन्ध समिति, गोपाल खारोल ,घनश्याम सिंह राणावत, हनुमान धाकड़, सदस्य स्थानीय प्रबन्ध समिति सत्यप्रकाश काबरा, रामधन गुर्जर, कपिल निम्बार्क मौजुद रहे विद्यालय कार्यक्रम का संचालन अशोक शर्मा द्वारा किया गया प्रधानाचार्य, दुर्गा लाल जांगिड़ ने शिशु नगरी बाल मेले के सफल आयोजन के लिए सम्पूर्ण विद्यालय परिवार और आगन्तुको का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़े शाहपुरा भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कार्यकारिणी की घोषणा
One Comment