शाहपुरा ज़िले में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु वार्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त
ज़िले में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगाया जाएगा जुर्माना
शाहपुरा
शाहपुरा जिले की स्वच्छता एवं साफ-सफाई के मध्नजर ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा नगर परिषद शाहपुरा एवं नगर पालिका जहाजपुर में वार्डवार प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ज़िला कलेक्टर शेखावत के निर्देशानुसार सभी प्रभारी सप्ताह में दो दिवस अपने आवन्टित वार्डों में निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण रिपोर्ट ज़िला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
ज़िला कलेक्टर शेखावत के आदेशानुसार नगर परिषद शाहपुरा के वार्ड संख्या 01 से 05 में प्रभारी के रूप में निरमा विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी – शाहपुरा, वार्ड संख्या 06 से 10 में प्रभारी के रूप में रामकिशोर, आयुक्त, नगर परिषद – शाहपुरा, वार्ड संख्या 11 से 15 में प्रभारी के रूप में रामकुमार पूनियां, तहसीलदार -शाहपुरा, वार्ड संख्या 16 से 20 में प्रभारी के रूप में पुरखाराम चौधरी, त्तहायक अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग – शाहपुरा, वार्ड संख्या 21 से 25 में प्रभारी के रूप में कुलदीप जैन, कनिष्ठ अभियन्ता, नगर परिषद – शाहपुरा , वार्ड संख्या 26 से 30 में प्रभारी के रूप में शिवराज भील, सहायक अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग – शाहपुरा तथा वार्ड संख्या 31 से 35 में प्रभारी के रूप में पंकज गुप्ता, कनिष्ठ अभिन्ता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – शाहपुरा को नियुक्त किया गया है।
उक्त आदेशानुसार नगर पालिका जहाजपुर के वार्ड संख्या 01 से 05 में प्रभारी के रूप में सुरेन्द्र बी. पाटीदार, उपखण्ड अधिकारी – जहाजपुर , वार्ड संख्या 06 से 10 में प्रभारी के रूप में राघव मीणा, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका – जहाजपुर , वार्ड संख्या 11 से 15 में प्रभारी के रूप में रवि कुमार मीणा, तहसीलदार – जहाजपुर , वार्ड संख्या 16 से 20 में प्रभारी के रूप में सोहन लाल बैरवा, सहायक अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग जहाजपुर तथा वार्ड संख्या 21 से 25 में प्रभारी के रूप में रामप्रासाद मीणा , सहायक अभियंता, जलसंसाधन विभाग – जहाजपुर को नियुक्त किया गया है।
ज़िला कलेक्टर के आदेशानुसार सभी वार्डवार नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारी अपने वार्ड की विजिट के दौरम वहाँ स्वच्छता व्यवस्था अनुचित पाये जाने पर उस स्थान की लाइव लोकेशन तथा फोटो / वीडियो शाहपुरा ज़िला प्रशासन द्वारा निर्मित ऑफिशियल ह्वाट्सऐप ग्रुप (स्वच्छता अभियान) साझा करेंगे तथा संबंधित आयुक्त एवं अधिशाशी अधिकारी द्वारा गंदगी फैलाने वालो पर जुर्माना लगाया जायेगा।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने बताया कि ज़िले कि सफ़ाई व्यस्था को दुरुस्त करने के लिए ज़िला प्रशासन के द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है जिस से शहर में व्यवस्थित रूप से स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़े शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा पश्चिमी बंगाल की चुनावी सभाओ को करेंगे संबोधित
Hello my loved one! I want to say that this article is amazing, nice written and include approximately all vital infos. I’d like to peer extra posts like this .