Short News
CM भजनलाल शर्मा कल धुलंडी पर जनता संग खेलेंगे होली
CM भजनलाल शर्मा ने दी प्रदेशवासियों को होली एवं धुलंडी की शुभकामनाएं -

जयपुर| मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली एवं धुलंडी (24 व 25 मार्च) के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। शर्मा ने कहा कि उमंग, उत्साह व रंगों का यह त्यौहार आपसी भाईचारे, प्रेम, सुख एवं समृद्धि का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे सामाजिक बुराइयों एवं भेदभाव को मिटाने तथा समरसता बनाए रखने का संकल्प लें। शर्मा ने सभी लोगों से होली खेलने के दौरान प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने और पानी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने का आग्रह भी किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 25 मार्च को धुलंडी के दिन ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर होली का त्यौहार मनाएंगे। इस दौरान सीएम शर्मा सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता के साथ भी होली खेलेंगे।
यह भी पढ़े झूलेलाल मन्दिर में मनाया फागोत्सव
I got what you intend,saved to favorites, very decent site.
Hi, Neat post. There is a problem with your web site in internet explorer, would check this… IE still is the market leader and a large portion of people will miss your excellent writing due to this problem.
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।