वार्षिकोत्सव में छात्रों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, दर्शकों का मोहा मन
सुमेरपुर| मंच पर प्रस्तुति देते उत्साहित बच्चे, उनकी प्रतिभा को देखकर उल्लासित अभिभावक, मधूर स्वरलहरियों पर थिरकते नन्हे कदम, हर प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता विद्यालय परिसर, कभी न भूलने वाले हर पल को अपने मोबाइल और मन में संजोते दर्शक।
यह अवसर था बुधवार को पावा गांव स्थित सेंट पाॅल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का, जिसमें छात्र -छात्राओं ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति सुमेरपुर प्रधान उर्मिला कंवर राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान समग्र शिक्षक संघ उदय सिंह देवड़ा, एसीबीईओ रविन्द्र त्रिवेदी, भाजपा किसान मोर्चा साण्डेराव मंडल अध्यक्ष धनसिंह राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि भगवतसिंह जोधा, प्रकाशसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता नेपालसिंह जोधा, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक मीठालाल जोशी तखतगढ ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुमधुर स्वर में गणेश वंदना गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग आगाज किया।
यह भी पढ़े सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक का वार्षिकोत्सव 1 मार्च को सादड़ी आजाद मैदान में होगा
संस्थाप्रधान महेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भामाशाहों का बहुमान किया गया। राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके भंवरलाल गोमतीवाल, सोहनलाल, नारायणसिंह राजपुरोहित, भीकाराम चौधरी, अध्यापक अरविंद शर्मा, कैलाश कुमार, पदमाराम, हिम्मताराम, अध्यापिका पूरण कंवर, नर्मदा कंवर, नंदनी कंवर, रेणूका कंवर सहित ग्रामवासी व अभिभावक मौजूद रहे।
This actually answered my problem, thank you!
I went over this site and I conceive you have a lot of great info , saved to favorites (:.