अपार जनसमुदाय के साथ कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने नामांकन पत्र दाखिल किया
रिपोर्ट -डीके देवासी कोठार
उपखण्ड बाली कार्यालय पर बाली में अपार जनसमुदाय के समर्थन के साथ विधानसभा चुनाव 2023 के कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने उपखण्ड अधिकारी निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपने समर्थको के साथ पहुच कर नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन सभा गणगोर मैदान में आयोजित हुई जहा कॉग्रेस प्रत्यासी नामांकन से पूर्व सभा स्थल पहुचे और तय समय अनुसार मंच पर मोजूद हिंगलाज माताजी दातिवाड़ा संत छोटू महाराज सहित उपस्तिथ जन समूह से स्वकृति लेकर नामांकन दाखिल करने पहुचे।
नामांकन दाखिल करते समय फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह, पूर्व प्रत्याशी रतन जणवा, चामुंडेरी सरपंच वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसवंतराज मेवाड़ा, पूर्व पीसीसी सदस्य खेतसिंह मेड़तिया पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गरासिया एडवोकेट ओम दवे सतपाल देवासी इंदु चौधरी अमृत परिहार,कांग्रेस नेता रमेश प्रजापत भी कॉग्रेस नेता जाखड़ के साथ नामांकन जमा करवाने कार्यालय में गए.
इसके बाद कॉग्रेस प्रत्यासी बद्रीराम जाखड़ पुनः गणगौर मैदान में पहुचे और जनसभा को संबोधित किया इस दौरान विभिन्न समाज के प्रमुखों और कॉग्रेस नेताओ ने भी नामांकन सभा को सबोधित किया नामांकन जनसभा में कॉग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के समर्थन में बाली विधानसभा क्षेत्र से सभी गाव ढाणियों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता समर्थक पहुंचे वही कई समाज के वक्ताओं ने जनसभा को संबोधित किया।
Hello, you used to write excellent, but the last few posts have been kinda boring?K I miss your great writings. Past few posts are just a bit out of track! come on!