लोकसभा चुनाव 2024Short News

स्वीप गतिविधि के तहत देलवाड़ा मे लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन

 देलवाड़ा

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर – देलवाड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे शत प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन। एव विद्यालय देलवाड़ा मे नव मतदाताओं को किया जागरूक बीएलओ किशोर कुमार द्वारा भाग संख्या 28 व् 29 व 30 के मतदाताओं को इवीएम व वीवीपेट के माध्यम से मतदान् करने ओर इवीएम व वीवीपेट की कार्यप्रणाली को समझने के लिए पोस्टर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साथ ही पहचान पत्र के अलावा 12 दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की गयी। इन मतदान केंद्रों पर समस्त नव मतदाताओं को बी एल ओ किशोर कुमार द्वारा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। साथ ही वोटर मित्रो को उनके कर्तव्यो से अवगत करवाया गया।
इस् अवसर पर विद्यालय संस्था प्रधान श्रीमती विनीता बंसल, संगीता शर्मा एव बीएलओ किशोर कुमार,विद्यालय स्टाफ, छात्र छात्राओं सहित सभी कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


यह भी पढ़े   रन फॉर वोट मैराथन में दौड़ा शाहपुरा, कलेक्टर व एसडीएम भी शामिल, मकसद वोट प्रतिशत बढ़ाना


लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?

  • भाजपा (67%, 307 Votes)
  • कांग्रेस (23%, 105 Votes)
  • अन्य (10%, 46 Votes)

Total Voters: 458

Loading ... Loading ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button