आईपीडी टावर व कार्डियक टावर के निर्माण कार्य की प्रगति की प्रमुख शासन सचिव ने ली समीक्षा बैठक
—15 मई तक कार्डियक टावर को शुरू करने के दिए निर्देश

जयपुर। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने शासन सचिवालय में आईपीडी टावर व कार्डियक टावर के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक ली। श्री वैभव गालरिया ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की कार्डियक टावर का काम हर हाल में 15 मई तक पूरा करें।
उन्होंने कहा की इस संबंध में राज्य सरकार संवेदनशील है। कार्डियक टावर में 250 बेड का इंतज़ाम होने से न केवल मरीज़ों को राहत मिलेगी बल्कि एसएमएस अस्पताल में बढ़ रही मरीज़ों एवं तीमारदारों की संख्या में भी कमी आएगी जिस से अन्य मरीज़ों को समय रहते बेहतर उपचार मिल सकेगा।
उन्होंने आईपीडी टॉवर के निर्माण को भी इस साल के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बैठक के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल ख़ान, एसएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी, जेडीए के निदेशक अभियांत्रिकी देवेन्द्र गुप्ता सहित जेडीए के वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे ।
I like what you guys are up also. Such intelligent work and reporting! Carry on the superb works guys I’ve incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my site :).