दैनिक भास्कर के स्थापना दिवस में 36 कौम के साथ दौड़े दिव्यांग सेवा समिति पाली के मूक बधिर और आर्य वीर

पाली। पाली में दैनिक भास्कर के 22 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार सुबह 6.30 बजे शहर का विकास और सेना का सम्मान की थीम पर मैराथन दौड़ आयोजित की गई। जो शहर के बांगड़ स्कूल से रवाना हुई। जिसमें सबसे आगे कई बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर स्केटिंग करते हुए भी चले। इसमें 36 कौम के साथ दिव्यांग सेवा समिति पाली के मूक बधिर एवं आर्य वीर दल के सदस्यों का जलवा और उत्साह देखते ही बनता था। दौड़ को पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन शहर के कलेक्ट्रेट, सूरज पोल होते हुए अम्बेडकर सर्किल पहुंच कर सम्पन्न हुई।
मैराथन में सबसे आगे कोहिनूर बैंड के अजीज कोहिनूर देशभक्ति गीत गाते हुए चल रहे थे। उनके पीछे हाथ में तिरंगा लिए एक वृद्ध देशभक्ति और सेना के सम्मान में नारे लगाते, हाथ में तिरंगा लिए बच्चे स्केटिंग करते हुए पूरे रास्ते जोश से लबरेज शहरवासी भारत माता की जय और देश के वीर जवानों के सम्मान में नारेबाजी करते हुए देश भक्ति का माहौल बनाते हुए चल रहे थे। आलम यह था कि अल सुबह ही लोग मैराथन में हिस्सा लेने पहुंच गए। इसमें 3 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के वृद्धजनों ने हिस्सा लिया जिनका उत्साह देखने लायक था।
मैराथन दौड़ में दिव्यांग सेवा समिति पाली के मूक बधिर सदस्य घेवरचन्द आर्य, विनोद कुमार जैन, मंयक अरोड़ा, गितेश शर्मा, नरेंद्र गर्ग आर्य वीर दल पाली की और से मुकेश देवड़ा, राहुल तेजी, कुन्दन चौहान, राकेश गहलोत, मनोहर सिंह चोटिला, कुशल देवड़ा, योगेन्द्र देवड़ा, कपिल आर्य, कुकाराम लाटेंचा आदि ने भाग लेकर अपनी-अपनी मातृसंस्था का गौरव बढ़ाया।
इसके अलावा दैनिक भास्कर पाली के साथ जेसीआई, जीतो क्लब, ऑर्चिड सेंट्रल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, मेडिकल कॉलेज, डिस्ट्रिक्ट क्लब, शिक्षा विभाग, स्काउट व गाइड परिवार, नर्सिंग स्टूडेंट्स, कॉलेज स्टूडेंट्स, स्केटिंग संघ, बॉक्सिंग संघ, रोटरी क्लब, वंदे मातरम स्कूल, राजश्री स्कूल, लोढ़ा स्कूल, फादर चिल्ड्रन स्कूल, बांगड़ स्कूल सहभागी बने। इसके अलावा बांगड़ कॉलेज, मधुरम स्कूल, महामना स्कूल, रेनबो स्कूल, एमएस कवाड़ स्कूल, एनएसयूआई, एबीवीपी, इम्मानुअल स्कूल, कोहिनूर बैंड, भारतीय जैन संगठन पाली चैप्टर, स्वावलंबन फाउंडेशन, केजीएफ ग्रुप, इंडस्ट्री, लघु उद्योग भारती, व्यापार मंडल, उद्योग मंडल, रेडक्रॉस सोसायटी, सरकारी व गैर सरकारी बैक, बजरंग दल भी सहभागी बने।
पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी और दैनिक भास्कर पाली के कलस्टर एडिटर अरविन्द शर्मा, पाली यूनिट हेड अजय सैनी, सर्कुलेशन हेड साधु राम गुर्जर, मार्केटिंग हेड मुकेश सागर के नेतृत्व में पूरी टीम व्यवस्था में जुटी रही। वहीं पुलिस के जवान पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर मुस्तैद नजर आए।अम्बेडकर सर्किल पर मैराथन के समापन पर दैनिक भास्कर की ओर से आयोजन में सहयोग करने वाले सामाजिक संस्थाओं और भाग लेने वाली संस्थाओं आदि को अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र दिलवाए गये। राष्ट्रगान के साथ दैनिक भास्कर की इस मैराथन का समापन हुआ।