होली को लेकर टुण्डी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
टुण्डी के लोग शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली को मनाएं - विशाल कुमार पाण्डेय

- टुण्डी
टुण्डी थाना परिसर में होली को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर आज़ मंगलवार को टुण्डी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय एवं अंचलाधिकारी की संयुक्त उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
जिसमें उपस्थित सदस्यों के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने होली जैसे पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील टुण्डी के लोगों से किया तथा संबोधित करते हुए कहा कि इस पर्व पर किसी की भी सम्मान में ढेस नहीं पहुंचाई जाएं ताकि विधि व्यवस्था संधारण में किसी भी तरह की खलल हो। वहीं अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि टुण्डी में हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी होली को शांति पूर्वक मनाई जाएं आगे उन्होंने चेतावनी लहजे में खासकर उन शराबियों एवं हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी जो पर्व पर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।
वहीं टुण्डी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर ने कहा कि किसी भी शर्त पर कानून को हाथ में लेने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर के अलावा सभी अवर निरीक्षक साथ ही शांति समिति के सदस्यों में सर्वश्री संजीव कुमार मिश्रा,लोलिन बास्की, बाबा मनीर मस्तान, अब्दुल रशीद अंसारी, अनवर अंसारी, संतूलाल किस्कू,अकरम हुसैन, तिलक मंडल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।