लाखौटियां मैदान में आयोजित हुआ जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
- पाली
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त भारत के गांवों और शहरों में आयोजन हुए.
इसी के तहत पाली में लाखौटियां रंगमंच मैदान में शुक्रवार सुबह सात बजे से आठ बजे तक जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग तथा नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योग शिविर आयोजित हुआ। जिसमें आम जनता का योग और स्वास्थ्य के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आलम यह था कि पुरा मैदान भर जाने के कारण कुछ समय के लिए प्रवेश के गेट बंद करने पड़े। योग सेवा समिति पाली के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न आसन और प्राणायम करवाये गये।
जिला स्तरीय योग कार्यक्रम मे जिले के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, स्काउट-गाइड, एनएसएस कैडेट्स, खेल संघों के खिलाड़ी, स्कूलों के विधार्थी, आर्य समाज, आर्य वीर दल, पतंजलि योग समिति, लाखोटिया महादेव योग सेवा समिति के सदस्य और पदाधिकारियों सहित विभिन्न समाज संस्थाओं के प्रतिनिधि और शहरवासी आम जनता ने स्वास्थ्य और योग के महत्व को समझकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
योग सेवा समिति पाली के विजयराज सोनी ने बताया कि योग शिक्षक डॉ विजय कुमार वर्मा, रिचा गोयल, नरेन्द्र माशर, रिकिंशा डागा, कोमल जैन, अनुश्री दुग्गड, अभिलाषा झंवर, पूनम पगारिया, विजया शर्मा, स्नेहलता, संदीप जैन आदि योग प्रशिक्षकों द्वारा पहले खड़े होकर किए जाने वाले आसन जिसमे ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तान मंडूकासन, का अभ्यास करवाया उसके बाद पेट के बल लेटकर किए जाने वाले आसन मकरासन, भुजंगासन, शलभासन ओर पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन , उत्तान पादासन, अर्ध हलासन, पवन मुक्तासन, शवासन का अभ्यास करवाया गया।
योग कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, डी आई जी ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, आयुक्त आशुतोष आचार्य, रामकिशोर साबू, पाली प्रधान मोहनी देवी पटेल, राकेश भाटी, आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार, सचिव हनुमान आर्य, उधोगपति विमल सालेचा सहित कई जन प्रतिनिधियों, अधिकारीयों, उधोगपतियों और शहरवासियों ने योगाभ्यास मे भाग लेकर करो योग रहो निरोग तथा स्वास्थ्य भारत का संदेश दिया।
संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, डी आई जी ओमप्रकाश ने कहां कि सभी को प्रतिदिन नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए। योग करने से शारीरिक बीमारियों का बचाव होता है। शरीर स्वास्थ्य रहने से मन प्रसन्न रहता है, जिससे सुख और शान्ति मिलती है।