राजस्थानबड़ी खबरभीलवाड़ा न्यूज

जिला कलक्टर ने नेहरू उद्यान, राजीव गांधी ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी सामुदायिक भवन, मानसरोवर झील सहित अन्य स्थलों का किया निरीक्षण

शहर के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्यों के संबंध में दिए दिशा निर्देश, जारी विकास कार्यों में गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान- जिला कलक्टर नमित मेहता

भीलवाड़ा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को नेहरू उद्यान, राजीव गांधी ऑडिटोरियम, आर सी व्यास कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी सामुदायिक भवन, मानसरोवर झील सहित पटेल नगर विस्तार स्थित नगर वन योजना में प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम शहर की पहचान के रूप में विख्यात नेहरू उद्यान (लव गार्डन) का निरीक्षण किया। जहां जिला कलक्टर मेहता ने यूआईटी के अधिकारियों को उद्यान में जहां मरम्मत की आवश्यकता हैं, जल्द से जल्द मरम्मत करवाने और रंग–रोशन करवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही टूटी टाइल को बदलवाने और रखरखाव को बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने टॉय ट्रेन और वॉकिंग ट्रैक को सही कर चालू अवस्था में लाने के लिए निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द से जल्द ऑडिटोरियम के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव बनाने और ऑडिटोरियम को जल्द क्रियाशील अवस्था में लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने आर सी व्यास कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी सामुदायिक भवन और मानसरोवर झील का भी दौरा किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान यूआईटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जारी सौंदर्यीकरण कार्यों को शीघ्रता से और तय समय में किया जाए। साथ ही कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग हो एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएं।


Read Also  रामस्नेही संत दिग्विजय राम ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात


मेहता ने पटेल नगर विस्तार योजना में गांधी नगर वन के लिए चयनित स्थल का अवलोकन किया। जिसमे न्यास की पटेल नगर विस्तार योजना में शहर के सौन्दर्यकरण एवं ऑक्सीजन हब की दृष्टि से पार्क विकसित किया जाना प्रस्तावित है।नगर वन योजना जिसके तहत शहरी पर्यावरण सुधार के क्रम में प्रदूषण कम करना, ध्वनि प्रदूषण कम करना तथा जल संचयन आदि कार्य किये जाने है।इस दौरान यूआईटी सचिव ललित गोयल, एसई यूआईटी योगेश माथुर सहित यूआईटी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


JOIN WHATSAPP GROUP


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा
Back to top button