NewsVIDHYA BHARATI NEWS

रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर के भवन लोकार्पण में डॉ प्रवीण वैष्णव सीएम भजनलाल के हाथों सम्मानित

  • तखतगढ़ 

हनुमान सिंह राव
रिपोर्टर

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर - बीजापुर

callwebsite

रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर, तखतगढ़ के लोकार्पण समारोह में राजस्थान सरकार के भजनलाल शर्मा द्वारा शिक्षाविद डॉ. प्रवीण वैष्णव, बाली प्राध्यापक रसायन विज्ञान एवं राष्ट्रीय उद्घोषक का साफा, माला, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

“विद्या भारती अपने आदर्श विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, राष्ट्रीय भावना और सामाजिक सरोकार विकसित करने की शिक्षा देने का काम करती है। देश में 13 हजार विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। यह विद्यालय समाज के सहयोग से चलते हैं। यहां पर राष्ट्र निर्माण का कार्य होता है। देश भर में हर जगह शिक्षा की अलख जगाने का कार्य जो विद्या भारती कर रही है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वह उतनी ही कम है। देशभर में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय और संस्कार केंद्रों का संचालन भी विद्या भारती करती है।” तखतगढ़ में रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर के भवन का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह में यह उद्बोधन मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा दिया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर, तखतगढ़ के लोकार्पण समारोह में राजस्थान सरकार के भजनलाल शर्मा द्वारा शिक्षाविद डॉ. प्रवीण वैष्णव, बाली प्राध्यापक रसायन विज्ञान एवं राष्ट्रीय उद्घोषक का साफा, माला, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वैष्णव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ वैष्णव को बधाई देने वालों में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, Luniya Times News Media के अलावा राम किशोर गोयल, बहादुर सिंह खालसा, डॉ अनंत सिंह, गोपाल पारेख,नरेन्द्र सुथार, अमित मेहता, दिनेश वैष्णव, हरीश देवमुरारी, राजेश वैष्णव नाडोल, हरीश सुथार, आर्य मिहिर आदि लोगो ने बधाई दे कर उनको शुभकामना प्रेषित की.

Read Also  फालना में विद्याभारती विद्यालयों का एक दिवसीय विषय प्रशिक्षण वर्ग संपन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button