News

खोजी व प्रमुख समाचारों के लिये गिद्ध की तरह नजरे बनानी होगी: विजेन्द्र प्रजापति

सैद्धान्तिक पत्रकारिता ही पत्रकार को विश्वसनीय बनाती है: सिद्धार्थ जैन

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

 

लोकेशन – ब्यावर

झुंठा ब्यावर / रायपुर – ब्यावर, खोजी व प्रमुख समाचारों के लिये पत्रकारों को गिद्ध की तरह अपनी नजरे बनाकर रखनी चाहिये। वर्तमान में सरकारी तंत्र में जितने घोटाले व भ्रष्टाचार हो रहा है उन्हें सही मायने मे तो लोकतंत्र का चैथा प्रहरी ही सही ढंग से उजागर कर सकता हैं।

यह कथन वरिष्ठ पत्रकार व फोटो जर्नलिस्ट विजेन्द्र प्रजापति ने कहे। उन्होंने बताया वर्तमान में जो पत्रकारिता का दौर चल रहा है, वह कहीं न कहीं प्रोफेशनल पत्रकारिता चल रही हैं। ऐसे मे पत्रकारों की छवि पर भी सवाल खडे होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया सही मायने की पत्रकारिता वहीं है जो देखा उसे छापा या जो कहा वहीं दिखाया।

संघ के संरक्षक विजेन्द्र प्रजापति मंगलवार को ब्यावर जिला पत्रकार संघ का स्नेह मिलन व परिचय सम्मेलन के मौके पर मेवाडी गेट बाहर स्थित रांका जी की बगीची में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थें। उन्होंने अब तक छोटे-बड़े 23 देशों की यात्रा करने के बाद डेस्टीनेशन ट्रेवलिंग पर बोलते हुए कहा कि अन्य देशों में पत्रकारिता का एक अलग ही तौर तरीका हैं। उन्होंने एक विदेशी टीवी चैनल की खासियत बताते हुए कहा कि यदि चैनल चलेगा तो वहां का हर शख्स उस चैनल पर विश्वास करेगा और वहां का अर्थ चक्र भी घुमेगा। उन्होंने इलेक्ट्राॅनिक, प्रिन्ट व सोशल मीडिया पर भी प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को अपनी विश्वसनियता बनाये रखने की जरूरत बताई।

इस अवसर पर राजस्थान पत्रिका के पूर्व ब्यूरो चीफ व संघ के संरक्षक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता में जो बदलाव आया है उसको देखकर लगता है कि पत्रकारिता में अब पूरी तरह से अफसरशाही का शिकंजा कसता जा रहा हैं। चूंकि पहले जब पत्रकारिता की जाती थी तो पत्रकार अपनी विश्वसनियता को कायम रखते हुए पत्रकारिता करता था और उसी पत्रकारिता पर अफसरशाही कार्यवाही किया करती थी। लेकिन आज इसके विपरित हो रहा हैं। श्री जैन ने अपनी पत्रकारिता के पुराने स्मरण बताते हुए कहा कि जब वह गांवों पर लिखा करते थे तो सरकार उस लिखे हुए पर गम्भीरता से विचार कर कार्यवाही करती थी। प्रशासनिक अधिकारी भी इस बात से डरते थे कि कोई खबर समाचार पत्र मे ना लग जाये जिसका कोई खामियाजा भुगतना पड़े। वर्तमान में समाचार पत्रों मे छपने वाले समाचारों पर बहुत कम कार्यवाहियां होती हैं। उसका कारण भी पत्रकार हैं जिन्होेंने अपनी विश्वसनियता को ताक मे रख दिया हैं। श्री जैन ने बताया कि उन्होंने हमेशा सैद्धांतिक लड़ाई लडी है और इसी सैद्धान्तिक लडाई के चलते ही अखबार के मालिकों को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

ब्यावर जिला पत्रकार संघ के स्नेह मिलन एवं परिचय सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफर चन्द्रेश जैन ने भी ब्यावर से राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अपनी फोटो आदि भेजने के तौर तरीको को बताते हुए कहा कि आज इलेक्ट्राॅनिक युग आ गया है। जिसके कारण त्वरित गति से समाचार पत्रों मे फोटूएं प्रकाशित हो जाती हैं। पूर्व में फोटो प्रकाशित कराने के लिये पहले ब्लाॅक आदि बनाया करते थे, उसके बाद फोटा आदि प्रकाशित होती थी।

इस अवसर पर बर-रायपुर ब्लाॅक पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम सैनी ने कहा कि ब्यावर एक नया जिला बन चुका हैं। इसके लिये ब्यावर जिले के तमाम पत्रकारों ने मिलकर ब्यावर जिला पत्रकार संगठन खडा किया हैं। अब इस संघ की जिम्मेदारियां बढ़ चुकी हैं। छोटे-छोटे उपखण्ड में ब्लाॅक व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को सहयोग देना जिला संगठन का दायित्व हैं। उन्होने बताया ग्रामीण व ब्लाॅक स्तर के पत्रकारों के साथ आये दिन छोटी-बड़ी घटनाएं घटती रहती हैं और धीरे-धीरे लोग पत्रकारों के साथ घिनौनी व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं। ऐसे में जिले के पत्रकार साथियों की जरूरत महसुस की जाती हैं ताकि जिला स्तर के अधिकारियों को अपनी बात से अवगत करा सके।

कार्यक्रम के दौरान आल इण्डिया सेवादल कांग्रेस की महासचिव कल्पना भटनागर ने भी देश की पत्रकारिता पर अंगुली उठाते हुए कहा कि अब पत्रकारिता नहीं बल्कि पीतपत्रकारिता हो रही हैं। लेकिन ब्यावर के पत्रकारों के लिये स्पष्ट रूप से कहा कि यहां की पत्रकारिता अभी भी सही मायने में की जा रही हैं। वहीं प्रदेश सेवादल कांग्रेस के सोहन मेवाडा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता में विश्वसनियता कायम रखने की बात कहीं। सिंचाई विभाग के इन्जिनियर व राजनीति में रूचि रखने वाले ओ पी मिश्रा ने भी पत्रकारिता को व्यापार ना बनाकर इसे सामाजिक, राजनैतिक व प्रशासनिक स्तर पर होने वाली कमियों को उजागर करना वहीं पत्रकारिता हैं। इस अवसर पर अजय शर्मा, शीतल प्रजापत, आत्माराम सैनी, निलेश बुरड, रहमान भाई आदि सभी ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह के अन्त में जिला अध्यक्ष विष्णुदत्त धीमान ने सभी पत्रकार साथियों व आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अरविन्द अग्रवाल ने किया

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button