- फालना
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फालना में आज भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा फालना के बैनर तले भामाशाह परिवार की ओर से 4 छत पंखे स्कूल में भेंट किए।
इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक रामकिशोर गोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करे हुए जीवन में शिक्षा महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है क्योंकि यह हमे बेहतर भविष्य के लिए तैयार करती है शिक्षा से हमें नई जानकारी, नए कौशल और नई सोच की प्राप्ति होती है जो हमें समस्याओं का समाधान करने में मदद करती है यह हमें अधिक जागरूक संवेदनशील बनाती है इस अवसर पर उन्होंने भामाशाह परिवार का भी आभार व्यक्त किया कि आपने स्कूल में जो ये मदद की उसके लिए सोसाइटी की तरफ़ से आपका धन्यवाद
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अनंत सिंह उपाध्यक्ष अशोक भाटी सह सचिव अमित मेहता,आर्य मिहिर, कुणाल पवार, अनिल सिंह खगारोत प्रधानाचार्य कविता गहलोत उपप्रधानाचार्य सुदर्शना वछेटा, अर्चना देव, मंजू मिश्रा, लीलाधर त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
Great post, I think people should acquire a lot from this website its rattling user genial.