Breaking NewsEDUCATIONSCHOOL

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया बालराई में स्कूल का उद्घाटन

होनहार छात्राओं का किया सम्मान

  • सुमेरपुर

शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर रविवार को जिले के दौरे पर रहे। जहाँ उन्होंने पाली के बालराई में भामाशाह द्वारा निर्मित लगभग सात आठ करोड रूपये की लागत से भवरीबाई घेवरचंदजी सुराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालराई का उदघाटन किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा द्वारा समाज में बदलाव लाया जा सकता है ,उन्होंने कहा कि ये शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनेगा ,उन्होंने कहा कि यहाँ समस्त प्रकार का स्टाफ लगाया जाएगा साथ ही छात्र व छात्राओं के हित मे कार्य व फैसले किये जाएंगे ।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किये गए भामाशाह द्वारा के प्रयास अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। समारोह में उन्होंने कला , कृषि आदि संकाय खोलने की घोषणा की उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत होगी वहाँ शिक्षक लागए जाएंगे।

शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी-

उन्होंने कहा कि है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, वे अपेक्षा करते हैं कि राज्य के शिक्षक मिलकर और बेहतर परिणाम अगले वर्ष देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा अंक लाना ही पर्याप्त नहीं है, बच्चों को अच्छे संस्कार देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का अंकुरण भी होना चाहिए, शिक्षा के साथ-साथ संस्कार होंगे तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।

सभी को पौधरोपण करना चाहिए-

उन्होंने पर्यावरण के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि पेड़ हमारे जीवन का मूलभूत आधार हैं, पेड़ हमें छाया, ऑक्सीजन और सब कुछ देते हैं। पेड़ों से तापमान काम होता है, प्रदूषण कम होता है और भी अनेक फायदे मिलते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी में तापमान कुछ जिलों में 50 ’ के ऊपर चला गया है। इससे बचाव के लिए तापमान को कम करने के लिए पेड़ लगाने चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी संगठन, संस्थाएं, व्यायसायी, आमजन पौधारोपण में आगे आए, सरकार द्वारा स्थानीय निकाय विभाग और पंचायतीराज विभाग के माध्यम से सभी को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया भामाशाह द्वारा किया गया कार्य आगे तक हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अल्प काल मे विकास के अनेक कार्य किये है उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के माध्यम से आने वाले समय के भविष्य बच्चो के लिए समग्र विकास हो इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है विकास का लाभ सभी वर्गों को मिलेगा।

इस अवसर पर पाली लोकसभा सांसद, पी पी चौधरी ने कहा कि उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण स्कूल का भवन व स्टाफ भी हो साथ ही ऐसे स्कूल से ग्रमीण बच्चों को अधिक लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर समारोह में विधायक केसाराम चौधरी , पूर्व विधायक पाली, ज्ञानचंद पारख, आदि ने भी विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में दसवीं व बारहवी में अव्वल आने वाले विधार्थियो का सम्मान किया, विनायक पब्लिक सैकेंडरी स्कूल सादड़ी की छात्रा खुशी जाट को देसुरी तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान सरकार के पशुपालन, डेरी, गौपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सम्मानित किया। तथा संस्थान प्रमुख आरबी विजय कुमार के प्रयासों की सराहना की गई. इस अवसर पर बालराई विद्यालय का उद्घाटन किया गया। तथा भामाशाह भंवरीबाई घेवरचंद सुराणा परिवार का भी सम्मान किया गया।


लोकसभा सांसद, पी पी चौधरी, विधायक केसाराम, पूर्व नगर परिषद सभापति, महेंद्र बोहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद नंदकिशोर राजोरा , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश जायसवाल , जिला शिक्षा अधिकारी ,राहुल पुरोहित , शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मंशाराम भामाशाह सुराणा परिवार के सभी सदस्य , बालक बालिकाएं व आमजन मौजूद रहे।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

2 Comments

  1. Hey there! I could have sworn I’ve been to this website before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely delighted I found it and I’ll be bookmarking and checking back often!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button