News
हिण्डोन सिटी नवोन्मेष प्रधानाचार्य सम्मेलन में लगी सादड़ी शिशु मंदिर में हुए नवासारो की प्रदर्शनी
सादड़ी। विद्या भारती जोधपुर प्रान्त दुवारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर सादड़ी ज़िला बाली राजस्थान के करौली जिले के हिण्डोन सिटी में आयोजित विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के (नवोन्मेष २०२३) क्षेत्रीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में सरस्वती शिशु मंदिर सादड़ी में हुए नवाचार को प्रधानाचार्य श्री प्रधुमन सिंह आढा द्वारा चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से राजस्थान के सभी प्रधानाचार्यो व क्षेत्राधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
नवाचार के रुप में शिशु वाटिका कि १२ व्यवस्थाओ में से एक व्यवस्था प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया कि शिशुओं को किताबी ज्ञान के अलावा क्रिया करके शिक्षण कार्य करवाना अच्छा होता है और शिशु उसको जल्दी से सिखाता है।