National News
रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का विस्तार
Expansion of executive of Raipur Block Journalist Association

झुंठा
झुंठा ब्यावर – झुंठा ग्राम में बुधवार को रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन ब्यावर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त धीमान की अध्यक्षता ने किया गया।
जिसमे ब्यावर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त धीमान सहित रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ के पत्रकार मौजूद रहे। बैठक के दौरान पत्रकार हितों से जुड़े कई विषयों और मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पत्रकार निर्मल सैन को सर्वसम्मति से संगठन मंत्री मनोनित किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त धीमान ने नव संगठन मंत्री पत्रकार निर्मल सैन का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। तथा इस मौके पर सभी पत्रकार साथियों का और सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर भी स्वागत किया गया.
जिसमें मौजूद रहे सरपंच पेमाराम सिंरवी, समाजसेवी घेवर राम गुर्जर, रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सैनी, बलवीर जलवानिया, जगदीश माली, प्रकाश भाट, निर्मल सेन, अरविंद कुमार, दिंपक सिंह, शक्ति सिंह, चिंमनसिंह, शीतल कुमारी आत्माराम सैनी, विनोद दास, घनश्याम सिंह, योगेंद्र होनावत, प्रताप राठौड़, अशोक कुमार माली, दिलीप सिंह, अनिल सिखवाला, इत्यादि मौजूद रहे.
JOIN WHATSAPP GROUP

I’ll immediately grasp your rss as I can’t to find your e-mail subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Kindly permit me recognise so that I may subscribe. Thanks.