News
सादड़ी-हर्षोउल्लास और जय घोष के साथ गणपति बप्पा की विदाई
सादड़ी नगर पालिका क्षैत्र के वार्ड न 24 के गुन्दा वाली गली में स्थापित विघ्नहर्ता गजानद गणपति महाराज की प्रतिमा का बुधवार को भव्य ढोल नगाड़ो के साथ नाचते गाते हुए विसर्जन किया गया.
गुन्दा वाली गली कुम्हारो के बॉस में विनायक युवा मित्र मंडल द्वारा गणपति महाराज की नौं दिन तक पूजा अर्चना कर मोदक का भोग लगाया गया वही बस्ती वासियो द्वारा गणपति के भजन कीर्तन, महिलाओ द्वारा नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए गए.
नौं दिन तक बच्चो से लेकर युवाओ और महिलाओ ने उत्सव की तरह गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर हर्षोउल्लास के साथ व्यतीत करने के बाद बुधवार को विनायक मित्र मंडल द्वारा कुम्हारों का बास में, गणपति प्रतिमा का विसर्जन हुआ. इस दौरान हरीश कुमार, नितेश कुमार,चेतन कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.