टुंडी न्यूजShort News
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो द्वारा टुंडी विधानसभा के दर्जनों गांवों में किया गया पदयात्रा

- टुंडी
अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया। पदयात्रा सबसे पहले लछुरायडीह पंचायत के बेहडा़, कन्हाईडीह फिर पूर्णाडीह होते हुए टुंडी पहुंचा जहां छठव्रतियों के लिए कुछ फलों का वितरण किया और छठी मां से अपने मनोकामना पूर्ण करने के लिए करबद्ध प्रार्थना किया।
आज़ के पदयात्रा में बड़े बुजुर्ग महिला एवं बच्चों का जनसैलाब उमड़ पड़ा तथा लोगों ने फिर से हेमंत सोरेन सरकार को लाने का हरसंभव मदद करने की बात इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को दिया। मौके पर वासुदेव मंडल,लोलिन बास्की, फूलचंद किस्कू, बसंत महतो, बबलू रजवार,विमल रजवार,मनोज महतो,मदन महतो, कृष्णा मंडल, छोटेलाल मंडल, राहुल रंजन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।