स्थानीय खबरShort News
सादड़ी श्री सिद्दी विनायक निजी विद्यालय में गांधी जयंती मनाई
श्री सिद्धि विनायक माध्यमिक विद्या मंदिर सादड़ी मे गाँधी जयंती उत्सव के रूप में संस्था प्रधान राकेश मालवीय व मनीष मालवीय ने तिलक माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया.
इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा नाटक, कविता, भाषण, गाँधी के प्रिय भजन रघुपती राघव राजा राम व वैष्णव जन तो तेन्हे कहिये प्रस्तुत करके गाँधी के जीवन पर प्रकाश डाला
इस अवसर पर संस्था प्रधान राकेश मालवीय ने गाँधी द्वारा बताये गये सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर जीवन जीने की सिख दीं. साथ ही व्यवस्थापक मनीष मालवीय ने अपने निजी जीवन मे भी हर जगह साफ सफाई का महत्व सिखाया और बताया की आज सम्पूर्ण देश मे गाँधी द्वारा स्वच्छ भारत का जो खाका तैयार किया गया वो धरातल पर हे.साथ ही सभी स्कूली छात्रों को स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलाई व जीवन मे किसी भी जगह कचरा नहीं फैलाने की सीख दी.
मंच संचालन का कार्य पोकर लाल ने किया संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में पोकरलाल, श्रीमती उमाँ सोलंकी, लोकेन्द्र सिंह, कुलदीप, हितेन्द्र, सुश्री पूजा,सुश्री दिव्या मेवाड़ा ,सुश्री रजनी, सुश्री दिव्या का विशेष सहयोग रहा.