Crime NewsNews

फर्जी पट्टे बना लोगों को ठगने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी बसंत सिंह गिरफ्तार

जवाजा

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर – जवाजा पिछले वर्ष फरवरी माह में ग्राम विकास अधिकारी ग्राम बडाखेडा तथा सरपंच ग्राम पंचायत बडाखेडा पंचायत समिति जवाजा जिला ब्यावर ने फर्जी मट्टों के बारे में सूचना दी जो कि ग्राम पंचायत से जारी नहीं किये गये थे।

जिस पर पुलिस थाना टॉटगढ में मुकदमा दर्ज किया गया व थानाधिकारी पुलिस थान टॉटगढ द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। जांच के दौरान पुलिस के जानकारी में आया कि टॉटगढ़ के आसपास के गांवों बंजारी, रूपनगर अस्नाली, बाला चाराट, बडा खेडा, पालडी आदी गांवों के ग्रामीणों के नाम पर पट्टे जारी हुए हैं जो ग्राम पंचायत द्वारा जारी नहीं है।

महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर को सौंपी। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया जाकर टॉटगढ़ ईलाके के आस पास के क्षेत्र में जानकारी की तो कई पीडित सामने आये जिनके नाम पर फर्जी पट्टे बनाये गये थे व उनके संबंध में संबंधित ग्राम पंचायतों से रिकॉर्ड प्राप्त करने पर पता चला कि ग्राम पंचायतों द्वारा उक्त पट्टे जारी नहीं किये गये है।

इस पर पुलिस टीम ने ग्रामीणों से पट्टों के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि एक संगठित गिरोह इस क्षेत्र में सकिय है जो ग्रामीणों से जमीन का पट्टा बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे व उक्त फर्जी पट्टों के आधार पर तहसील कार्यालय से रजिस्ट्री करवाते तथा बाद में इन रजिस्ट्रीशुदा पट्टों पर निजी फाईनेंस बैंको से ग्रामीणों को लोन दिलाते व उसमें से भी कमीशन ले लेते थे।

किसी भी ग्रामीण को यह गिरोह किसी प्रकार का कोई मूल दस्तावेज नहीं देता था। पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्य करते हुए इस पूरे प्रकरण से जुड़े गिरोह के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की और पूर्व में प्रकरण का खुलासा करते हुए एक आरोपी सुखदेव सिंह को गिरफतार किया था व मुख्य आरोपी बसंत सिंह फरार था जिसकी पुलिस टीम ने हर संभावित स्थानों पर तलाश की। आरोपी बसंत सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य भी रह चुका है.

जिसको गुरुवार को पुलिस टीम ने गिरफतार करने में सफतला प्राप्त की है।इस पूरे गिरोह के सदस्यों में लंबे समय से वांछित आरोपी बसंत सिंह को गिरफतार किया जाकर गहनता से पूछताछ की जा रही हैं जिससे कई राज खुलने की संभावना है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश हेतु पुलिस टीम दबिश दे रही है।
आरोपी बसंत सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 39 साल निवासी रूपनगर अरनाली पुलिस, थाना टॉटगढ़ जिला ब्यावर।

पुलिस टीम

हिमांशु जांगिड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला ब्यावर, पूनमचंद उप निरीक्षक थानाधिकारी ब्यावर, रामचन्द्र गोदारा, हैड कानि ब्यावर, राकेश कानि ब्यावर, इरफान खान कानि ब्यावर आदि।


How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

2 Comments

  1. I just could not leave your web site prior to suggesting that I actually enjoyed the usual information a person supply to your visitors? Is gonna be again regularly to inspect new posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
01:52