National NewsLocal News

प्रजापत समाज द्वारा शरद पूर्णिमा पर गरबा महोत्सव, लक्की ड्रॉ, खेल कूद प्रतियोगिताए आयोजित

श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं प्रजापत समाज के संयुक्त तत्वाधान में शरद पूर्णिमा महापर्व गरबा महोत्सव प्रजापत समाज भवन सादड़ी के अंदर हर्षोल्लास से संपन्न हुआ.

कार्यक्रम समाज की आराध्य देवी मां श्री श्रीयादेवी के जय घोष से शुरू हुआ उसके पश्चात माता बहनों द्वारा गरबा रास किया गया वही नन्ही बालिकाओं द्वारा चम्मच दौड़ वरिष्ठ एवं बुजुर्ग महिलाओं द्वारा कुर्सी दौड़ इत्यादि खेलो का आयोजन प्रजापति युवा संगठन द्वारा किया गया जिसमे महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया. समाज के अंदर इस तरह के कार्यक्रम पहली बार हो रहे है.

संगठन के अध्यक्ष एवं नगर पालिका वार्ड 24 के पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया की समाज की एकता और सामाजिक मेल जोल एवं बहुउद्देश्य से युवा संगठन और समाज की सहायता से आयोजित यह कार्यक्रम भव्य रहा है. इसमें प्रथम द्वितीय को पारितोषिक देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में फ्री कूपन योजना रखी गई जिसमें समाज बंधुओ की उपस्थिति में कूपन निकालकर समाज बंधुओ को इनाम दिए गए.

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

श्री श्रीयादे नारी शक्ति संगठन सादड़ी एवं श्री श्रीयादें प्रजापति युवा संगठन सादड़ी अध्यक्ष रमेश प्रजापत व्यवस्थापक प्रवीण एम, उपाध्यक्ष छगन लुणिया,सचिव नारायण प्रजापत, कोषाध्यक्ष रमेश कपुकरा,सलाहकार मांगीलाल लुणिया, जगदीश नगरीय सेवा,सुरेश लुणिया गोपाल लुणिया, मोहित लुणिया, दिनेश कवाड़िया, कैलाश मोरवाल, पूरणमल जलवानिया गुड़ा पृथ्वीराज, हेमराज प्रजापत पुलिस थाना रानी, संजय प्रजापत बाली, सोहन प्रजापत रानी गांव छगन प्रजापत श्रीसेला वरदाराम लुणावा, भेरूलाल,चेनाराम,मदन कपुकरा, प्रमोद, मुकेश, किशोर, प्रवीण सी कवाड़िया, सोहनलाल, कपुरचंद, शिवलाल, किशन बौतोरिया, गौरव प्रजापत, ताराचंद, रामलाल, सुरेश एवं वरिष्ठ युवा बुजुर्ग इत्यादि समाज बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:55