National News

राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा की बैठक जयपुर में आयोजित


राजस्थान हैहय वंशी कलाल महासभा जयपुर की पंचम कार्यकारिणी की बैठक दिनांक कल 23 जून जयपुर में समाज छात्रावास भवन में संपन्न हुई।

राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा के महामंत्री उत्तम चंद चौधरी जयपुर के अनुसार जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मेवाडा कलाल राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया की सभा के सभापति जगदीश स्वरूप मेवाड़ा रहे, सभा आरंभ करने से पहले हमारे आराध्य देव भगवान सहस्त्रार्जुन को माला व दीप प्रज्वलित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ओर विनती की कि समाज को सुखी,संपन,समृद्ध एवम योग्य बनाऐं। तत्पश्चात पधारे हुए सभी अतिथियों का तिलक, दुपट्टा व माला से स्वागत किया गया क्योंकि यह कार्यकारिणी की मीटिंग थी। सो सभी की जगह सुनिश्चित थी.


मुख्य अतिथि के रूप में हमारे माननीय मुकेश कलाल आरएएस ऑफिसर थे साथ ही विशेष अतिथि हमारे भामाशाह शिवचरण हाडा पूर्व आयकर अधिकारी रहे इसके साथ ही हमारे प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैया लाल पारेता, माया सुवालका अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, डॉक्टर पुखराज चौहान मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद पवार छात्रावास संचालन समिति के चैयरमैन थे। रमेश कुमार मालवीय जोधपुर राजेंद्र मेवाड़ा जोधपुर, रामेश्वर जायसवाल(सोनू ट्रेवल्स जयपुर), नवल किशोर सेठी (ओम मेडिकल लवाण वाले, जयपुर) गणेश माहौर चादना वाले जयपुर इन्होंने अपनी इस संस्था का आजीवन सदस्यता ग्रहण कर संस्था को अपनी आजीवन सदस्यता 21000/की राशि प्रेषित की.

साथ ही हमारे भामाशाह डॉक्टर ओम प्रकाश जायसवाल सांगानेर जयपुर ने एक कमरा अपने माता-पिता व पत्नि की याद में बनाकर देने की घोषणा की जिसकी कीमत ₹350000 है इससे पूर्व भी डॉक्टर साहब ने अपने पुत्र की शादी में दहेज नहीं लिया लेकिन लड़की के परिवार वालों ने सुगंध के तौर पर ₹11000/ प्रेषित किये जो डॉक्टर साहब ने तृतीय मंजिल निर्माण में दान के रूप में संस्था को समर्पित किये, इसके साथ ही किशन सेठी ने 5 नवनिर्मित कमरों में 32 इंच की एलइडी टीवी लगाने की घोषणा की इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय कन्हैयालाल पारेता उत्तमचंद चौधरी महामंत्री मुकेश कलाल RAS ऑफिसर जो अभी गवर्नर हाउस में कार्यरत हैं डॉक्टर पुखराज चौहान ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष माया सुवालका, शिवचरण हाडा पूर्व विधायक हंगामी लाल मेवाड़ा( पूर्व विधायक)चैयरमैन हाईपावर कमेंटी, नारायण पटेल, गिरवर उदयपुर, ललित सुवालका, नेमीचंद पंवार , आनंद मेवाड़ा कोटा , कमल किशोर जायसवाल, एन जायसवाल ,राजपाल सिंह ,सत्यनारायण घनश्याम, जायसवाल, लोकेश चौधरी उदयपुर, महेश जायसवाल, राकेश सेठी, डॉ ओमप्रकाश ,नवल किशोर सेठी,रामेश्वर जायसवाल ,विजय कटारा, बीना जायसवाल , सुमन जायसवाल ,टीशा धारवाड़, रामस्वरूप मेवाड़ा विजयनगर ,सीताराम केकड़ी, सत्यनारायण (अध्यक्ष पुष्कर) सुधीर सेठी सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

सभा में प्रस्ताव अनुसार सभी बिंदुओं पर विचार किया गया,सब की सहमति प्राप्त की गई,आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया, साथ ही श्री श्री 1008 संत श्री हरिहर दास महाराज वृंदावन ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन अपने अंतिम सांस पर भगवान शिव में समाहित हो गए थे ऐसा वह कहते हैं कि शास्त्रों में वर्णित है इसलिए मैं चाहता हूं कि इस भवन में शिव परिवार का एक मंदिर बनाया जावे
जिसमें शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित की जावे जिसका संपूर्ण खर्चा में स्वयं दूंगा , जिसे सभा में सभी ने तालिया बजाकर संत का स्वागत किया ।इसके साथ ही हमारे प्रांत के छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2024 के परिणाम में कक्षा दसवीं व 12वीं बोर्ड में 90% व इससे ऊपर अंक प्राप्त करने वालों का सम्मान समारोह रखने पर सहमति मांगी गई जो सभी ने स्वीकार की।

इसमें अभी तक नगद राशि के लिए किसी भी भामाशाह ने हां नहीं भरी है परंतु गोल्ड मेडल अशोक गुप्ता समाज फिल्टर ने देने की घोषणा की है। सभी से अनुरोध है कि जो भी भामाशाह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक बालक बालिका को 5100 नगद राशि पारितोषिक के रूप में देने की घोषणा करेंगे उनका संपूर्ण समाज व संस्था आभारी रहेगी ,यह दान विद्यादान है इसमें तो बढ़ चढ़कर समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने का यह सबसे बड़ा मौका है इस उपकार को लेने का अवसर नहीं खोना चाहिए यदि हमारे बच्चों को इस तरह से प्रोत्साहन मिलेगा तो बच्चे खूब पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे। यदि समाज में इस तरह के बच्चों को हम लोग प्रोत्साहित करेंगे तो समाज को गति उत्थान व समृद्ध शक्तिशाली बना सकेंगे ,अधिवक्ता रमेश मेवाड़ा पाली ने सभा को अवगत कराया कि आप हमारे यहा पधारे यथायोग तृतीय मंजिल निर्माण मे सहयोग करेगे, सभी ने उनका भी आभार व्यक्त किया।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:54