स्थानीय खबरNews

आपदा प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायतें तैयार रहे- जोधा

पूरे बाली क्षैत्र में वृक्षारोपण को जन आंदोलन के रूप में करवाए...

  • बाली।
बाबूलाल लोंगेशा
रिपोर्टर

बाबूलाल लोंगेशा, रिपोर्टर - पुनाडिया

callemailwebsite

पंचायत समिति बाली सभागार में शुक्रवार को बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, रोजगार सहायक की समीक्षा बैठक लेकर कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतें आपदा प्रबंधन कि सम्पूर्ण तैयारिया पूर्ण करवाए।

बैठक में जोधा ने निर्देशित किया कि जिन लोगो की पेंशन सत्यापन नही हुआ है उनसे संपर्क कर ई मित्र पर सत्यापन करवाए अन्यथा लोगो की पेंशन बंद हो जाएगी, आमजन को जागरूक कर जल्द पेंशन सत्यापन करवाने हेतु प्रेरित करने की बात कही।
वही बैठक में स्वामित्व सर्वे पूर्ण करने, श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण,पीएम आवास पूर्ण करवाने एव बाली की समस्त ग्राम पंचायतों में जन आंदोलन के रूप एक अभियान चलाकर पोधारोपण करने, भामाशाह और अन्य का सहयोग लेकर पंचायत को वृक्षारोपण के इस जनआंदोलन को प्राथमिकता से करने, बारिश में जर्जर भवन का निरीक्षण, बारिश में किसी के निजी भवन का जर्जर होने पर नोटिस जारी करने को कहा वही समस्त मुद्दों पर चर्चा की गई।

आपदा प्रबंधन

बैठक में सहायक अभियंता राम किशोर सांखला, अतिरिक्त विकास अधिकारी असफाक अली, जयंतीलाल वैष्णव,सुरेश जानी, सहायक विकास अधिकारी दिनेश गहलोत, जेटीए किरण पूरी, दिनेश, मोहन लाल, महेंद्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी हीराराम परमार, शिवरतन सोलंकी, परबत सिंह, महेंद्र सिंह, रतन गाडरी, रवि मोबारसा,श्रवण सिंह डुंगरोत, शिव गोतम, भरत ओझा, लक्ष्मराम, जितेंद्र गहलोत, रामचंद्र यादव,नंद किशोर वैष्णव, रतन लाल मीणा, दिलीप सिंह, मगाराम प्रजापत, फारुख शेख, मालम सिंह, रमाराम, विनोद राव, पुरणसिंह, परवेज, सुमित कुमार, कपूराराम देवासी, अमित कुमार, किशन, राजेश्वरी कुंवर, सीमा चौधरी, नेहा, दिनेश, गंगा सहाय, उम्मेदमल, अनिल, जीवाराम, ओडा राम सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, रोजगार सहायक मौजूद रहे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button