ReligiousShort News
बाली में जैन साध्वीजी संतों का भव्य चातुर्मास प्रवेश

- बाली
चातुर्मास के लिए जैन संतों का रविवार को गाजे बाजे के बीच बाली नगर में प्रवेश हुआ।
इस दौरान जैन संतो का प्रताप चौक पर समाज बंधुओं ने स्वागत किया श्री ओसवाल जैन संघ वाले के तत्वाधान में जैन साध्वी कल्प शीला श्री जी, मौनशीला श्री जी, जिनाग शीला श्रीजी, संयम शीला श्री जी, वैभव शीला श्री जी, दिव्या शीला श्री जी, मनन शीला श्री जी, जीनांग शीला श्री जी, शुभ शीला श्री जी के सानिध्य के कल्प शीला श्री जी के 50 वर्षा जीवन के निमित आराधना भवन में चातुर्मास प्रवेश हुआ।
इस दौरान ओसवाल जैन समाज अध्यक्ष बाबूलाल मंडेशा, अमृत परमार, कांतिलाल कितावत, श्रीपाल कितावत, रणजीत बाफना प्रकाश धोका श्री बाली जैन मित्र मंडल अध्यक्ष नरेंद्रपरमार, जयंतीलाल गेमावत सहित 15 गाँवों के संघ सदस्य व समाज बंधु उपस्थित थे। चातुर्मास मुख्य लाभार्थी शाह खीमराज हिम्मतमल रातडिया मेहता परिवार होगें। रवीवार में संगीतकार अभिषेक परमार ने प्रस्तुति दी ।