News

सादड़ी सनातन धर्म मंडल द्वारा आयोजित जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी की भव्य शोभायात्रा

सादड़ी। मैन बाजार वराह अवतार मंदिर से नगर के 15 विभिन्न मंदिरों से ठाकुर जी पालकी (रेवाड़ी) की शोभायात्रा नगर के हजारों श्रद्धालुओं के साथ मघाई नदी घाट पर पहुंची जहां ठाकुर जी को नदी के पवित्र जल में नहलाया गया व पूजा अर्चना के बाद धूमधाम से देवताओं की सवारी रवाना हुई जिसमें भजन कीर्तन गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते, महिलाएं मंगल गीत गाती, कच्ची घोड़ी नृत्य के साथ वाकल माता मंदिर से बस स्टैंड रोड दीपक कलश चौराहा, जुझार जी चौक, तलवटा, नाइवाड़ा, ईलाजी चौक होते हुए वराह अवतार मंदिर पहुंची जहां पुजारी पूरणमल रावल द्वारा पूजा अर्चना आरती के बाद सनातन धर्म मंडल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया.

देखे टॉप खबरे 

प्रदेश भाजपा के कुलदीप शर्मा पहुंचे सेवाड़ी युवा संगठन द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में, युवाओं का परिचय लिया

बेडा में संच स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सादड़ी-विजेता टीम का बालिका विद्यालय परिवार ने किया अभिनंदन

घाणेराव में मंत्रोच्चार के बीच हुई समंदर हिलोरने की रस्म,देखने के लिए उमडे ग्रामीण

यादव अध्यक्ष गोस्वामी मंत्री व जैतावत सभाध्यक्ष – गहलोत

रावणा राजपूत समाज ने मनाया 105वां बलिदान दिवस, श्रद्धांजलि देने पहुंचे महामहिम राज्यपाल

राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड सदस्य भैरुसिंह राजपुरोहित पहुंचे जयपुर

 

शोभा यात्रा में सनातन धर्म के अध्यक्ष गोविंदव्यास, उपाध्यक्ष संजय बोहरा, कन्हैयालाल सोनी, भुराराम प्रजापत, सुरेश पुरी गोस्वामी, दिलीप सोनी, गोविंद मीणा, मुकेश जैसानी, ओम प्रकाश शर्मा, नारायण लोहार, भीमाराम चौधरी, मांगीलाल घांची, कमलेश बोहरा, नरपत रावल, किशोर बोहरा खेताराम जाट, ओम प्रकाश हेडा़ऊ, विनायक बोहरा, जोतराज सोनी ,ललित शर्मा, श्याम सेन, ओमप्रकाश बोहरा, सुंदर बोहरा, मांगीलाल घांची, जवाहर जैन, प्रकाश सोनी, राजू माली, अनिल बोहरा, घीसू लाल जाट, शंकर मेघवाल, विनोद मेघवाल, कमलेश गिरी, दिनेश मीणा, मुकेश शर्मा,मांगीलाल सगरवंशी, हरीश मेवाड़ा सहित हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए. श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा के रास्ते में ठंडा पेयजल व्यवस्था जुझार जी चौक पर लस्सी की व्यवस्था रखी गई.
शोभा यात्रा में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था में लगे हुए थे
नगर पालिका मंडल द्वारा मघाई नदी घाट पर सफाई व्यवस्था व जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए. पालिका के अधिशासी अधिकारी, अध्यक्ष खुमीदेवी बावरी, उपाध्यक्ष हीरालाल जाट नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा सहित सभी पार्षद गण शोभायात्रा में शामिल हुए.

One Comment

  1. My brother suggested I might like this blog. He used to be entirely right. This post actually made my day. You can not imagine just how much time I had spent for this information! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button