Short News
इमाम हुसैन की याद में सरूपगंज कस्बे में हलीम का कार्यक्रम आयोजित किया
- सरूपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति
सरूपगंज कस्बे के मुस्लिम मौहल्ले की मदरसा गली में इमाम हुसैन की याद में हलीम का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम को करने के लिए रविवार को महावत परिवार के छोटू खान महावत, लालाभाई महावत, मोहम्मद ईशाक, अनवर हुसैन, अख्तर खान, मोहसिन, राजू महावत, इकबाल, कालुखान, अमजद, फरीद हुसैन, मोहम्मद रसीद, राजेश खान समेत काफी संख्या में सह कमेटी महावत परिवार की ओर से शाम के समय हलीम का कार्यक्रम आयोजित किया।
I like this blog its a master peace ! Glad I observed this on google .