Short NewsReligious
ढाणी सहारणां में पंच धूणी तपस्या पूर्ण होने पर हवन एवम भंडारे का आयोजन
नोहर निकटवर्ती गाँव ढाणी सहारणां में गोगाजी भक्त रामचंद्र वर्मा द्वारा 21 दिवसीय पंच धूणी तपस्या पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरुवार वैशाख पूर्णिमा को पंडित पुरषोत्तम जोशी के सानिध्य में गोगामेड़ी पर हवन एवम भंडारे का आयोजन रखा गया.
जिसमे बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत माता आश्रम के महन्त रामनाथ अवधूत योगी धर्मनाथ ,योगी माया नाथ, श्याम महर्षि, सत्यनारायण वर्मा, मुकेश शर्मा, प्रहलाद वालिया, पन्नालाल वालिया, किशन वालिया, रूपराम वर्मा रामस्वरूप सहारण, महेश सोनी एवम बड़ी संख्या में महिलाएं एवम बच्चे उपस्थित थे।