मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा 11 परिंडे लगाकर बेजुबान पक्षियों के लिए अभियान शुरू किया
परिंदे में पानी भरने की लोगों को जिम्मेदारी दी

बर मारवाड़
-
इस अभियान की शुरुआत आज मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर धर्मवीर कीर व सचिव राजेश चौहान ने शुरुआत कर अभियान को हरी झंडी दी। इस मुहिम में संभागीय अध्यक्ष भगवती कवर नाथावत की मौजूदगी में आज बर में 11 परिंडे लगाए।
एनजीओ के सयोजक धर्मवीर कीर ने बताया की ये एनजीओ पिछले 3 साल से अधिक समय से सेवार्थ कार्य के लिए काम कर रहीं हैं। गर्मियों के मौसम में परिंडे लगाना, बारिश में पेड़ पौधों लगाना, सर्दियों में गरीबों के लिए कंबल वितरित करना, बालिकाओं के लिए निशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण करना, जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करना सहित कई कार्य किया जा रहा है।
आज के भागदौड़ की जिंदगी में इंसान अपने कामों में लगे रहते हे परन्तु सेवार्थ कार्य में कम रुचि रखते हैं इसलिए लोगों को प्रेरित करने के लिए भी अभियान चलाया गया है। आवो हम सब मिल कर सेवार्थ कार्य में लगे मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया साथ ही अपने अपने घरों में परिंडे लगा कर रोज पानी डालने के लिए सपथ दिलाई। इस संस्था के द्वारा कई कार्य किया जा रहा है इसलिए समय-समय पर सदस्यता अभियान भी चला कर लोगों को इस मुहिम में जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़े
शाहपुरा में सेन जंयती हर्षोल्लास से मनाई
डॉ. अंबेडकर विकासशील मंच नवीन कार्यकारिणी गठित, सुंवासिया को बनाया अध्यक्ष
कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर पर डॉ जे. पी. मिश्रा का स्वागत

I am really inspired with your writing skills as well as with the format to your blog. Is that this a paid topic or did you customize it your self? Either way stay up the nice high quality writing, it is rare to see a great blog like this one these days!