- ओसियां –
आदर्श विद्या मंदिर में चल रहे सात दिवसीय दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन आज दुर्गावाहिनी की राजस्थान क्षेत्र संयोजिका लता पंड्या ने उपस्थित दुर्गावाहिनी कार्यकर्ताओं को संगठन कार्य हेतु समर्पित कार्यकर्ता के आदर्श गुणों से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि जब हम समाज और धर्म का कार्य करते है तो सर्वप्रथम हमें अपने अंदर सात्विक गुणों को धारण करना होगा और यही इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है, आर्दश गुणों की व्याख्या करते हुए बताया कि श्रेष्ठ कार्यकर्ता स्वयं के जीवन में धीर, दृढ़ अनुशासित, कर्मठ तथा ध्येय के प्रति समर्पित होती है, एक श्रेष्ठ दुर्गावाहिनी ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, सतत कार्यशील, परिश्रमी तथा मधुर व्यवहार करने वाली होती है, उसकी प्रभावित करने वाली भाषा, वेशभूषा, से ही समाज में उसका प्रभाव बढ़ता है तथा संगठन कार्य का विस्तार होता है, निराशा उसके जीवन में कभी आ ही नही सकती, वह ध्येय के प्रति दृढ़, धैर्यवान और क्षमावान होती है इसी से उसका नेतृत्व कौशल प्रकट होता है, उसके मन में संगठन कार्य करने की तीव्र उत्कंठा, हृदय में आग, सिर पर बर्फ व पांव में चक्कर होता है तभी वह कुशल संगठनकर्ता बन सकती है और यही इस प्रशिक्षण वर्ग में नियमित सिखाया जाता है जिससे आगे चलकर जब हम समाज जीवन का कार्य करते है तो हमें कठिनाइयों का सामना नहीं करता पड़ता, समाज हमारे सहयोग हेतु सदैव तत्पर रहता है।
उन्होंने बहनों से आह्वान किया कि वर्तमान में समाज को दिशा देने की महती जिम्मेदारी मातृशक्ति की है, समाज को एकता में बांधना, समरसता का भाव जगाना तथा देश व धर्म के प्रति सभी को जागरूक करना ऐसे कार्य है जो महिलाओं द्वारा ही सफलतापूर्वक किये जा सकते है और इसके लिए यहां से तैयार होकर सभी को आगे समाज में काम करना है इसी से भारत माता परम् वैभव को प्राप्त करेगी तथा सर्वत्र नारी का सम्माम बढ़ेगा।
प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने प्रान्त की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए सभी बहनों को यहां से प्रशिक्षित होकर अपने अपने क्षेत्र में दुर्गावाहिनी के कार्य को और अधिक तीव्र गति से विस्तार देने का आह्वान किया।
प्रान्त संयोजिका कुसुम थवानी ने सभी को यहां पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर दृढसंकल्पित होकर समाज जीवन में कार्य करने की आवश्यकता बताई। यह जानकारी नरेश बोहरा, जोधपुर प्रान्त प्रचार-प्रसार सह प्रमुख ने दी।
One Comment