ग्राम में प्रथम डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित।
देवली कंला
बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है – समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान
रायपुर उपखंण्ड क्षेत्र का – ग्राम पंचायत देवली कलां गांव में पहली बार डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन समारोह शनिवार रात्रि कालीन में आयोजित हुआ।
उद्घाटन समारोह में अतिथी समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान ने कहा कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है, इस तरह छोटे-छोटे – बड़े-बड़े गांवो ,गांव गांव-ढाणी ढाणी के बच्चो का नविन प्रतिभाशाली छात्रोंओ विकास होता है।
आयोजन कमेटी के मुख्य कार्यकर्ता शहजाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिसमे आसपास के क्षेत्र की करीब 64 टीमें भाग लेगी। इस में आठ खिलाड़ी,आठ ओवरों,खिलाड़ीयों क्षेत्र, एक टीम,एक ग्राम, एक वार्ड, एक खिलाड़ी एक मैच टीम में भाग ले सकते हैं ,अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नियमों में एमपीडब्ल्यू अलावा सभी नियम लागू रहेगा तथा आधार कार्ड साथ लावें,खिलाड़ी मैच में के दौरान चोटिल होने पर स्वयं कि जिम्मेदारी रहेगा । सभी मैचों को टेनिस बॉल से खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच गांव पंचायत सांगावास टीम एवं ग्राम मोहरा कलां सी टीमों के मध्य उद्घाटन मैच हुआ जिसमें मोहरा कलां सी टीम ने प्रथम बल्लेबाज करते हुए 125 रन बनाए। सांगावास ने 109 रन बनाए। इस मैच में सर्वाधिक रन 27 बोल पर 66 रन दिलीप सांगावास ने बनाया। मोहरा कलां सी 16 रन से विजय हासिल कि।
इस दौरान समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान, प्रिंसिपल घेवरलाल ग्रोवर, नेमीचंद देवासी,बाबु कुरैशी, इस्लामुद्दीन कुरैशी, दुदाराम सिरवी, कालुराम मेघवाल,रमेश मेवाड़ा, सुरेश जाट, जगदीश चौहान, असफाक कुरैशी,मलाराम प्रजापति, ओमप्रकाश,संरपच रतनाराम भाना,गोरधन लाल, सुरेन्द्र गोयल,रतन सिंह,नवीन शर्मा, राजेन्द्र गिरी, दिनेश गिरी, लोकेंद्र बाणियां, गोपाल शर्मा, बलदेव बाणियां,संदिप ग्रोवर, प्रदिप लखावत,प्रकट सिंह,भवानी सिंह, राजेन्द्र सिंह, जगदीश गोयल, गोरधन सिंह,कान सिंह,अनिल कच्छावाह, सत्यदेव, श्यामलाल,रमेश लखावत,रणवीर जाट, सोहनलाल रेगर,सज्जन दमामी, ओमप्रकाश कटारिया, राहुल खिंची, महेंद्र राठौड़, रामनिवास देवासी, जगदीश मेघवाल, सुरेश रेगर, बलदेव जाट,सुनिल भाना,राजु शाह,जितेन्द्र कच्छावाह, गोरधन चौधरी,इमरान खान, जाकिर कुरैशी, सुल्तान मोहम्मद,धर्मांराम प्रजापति,रसीद मोहम्मद, मदनलाल,बगदाराम बावरी,भरत यादव,अमित सेन, अशोक गोयल,रमेश जावा, भंवरलाल प्रजापत,ओमप्रकाश मेघवाल,किशोर जावा, बंशीलाल लाल मेघवाल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों खिलाड़ीयों ने भाग लिया।
Hi there! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be ok. I’m undoubtedly enjoying your blog and look forward to new updates.