Short News
संकट में संकटमोचन बने सोलंकी

शिवगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज अंशीदेवी के परिजनों को डॉक्टर ने A पॉजिटिव फ्रेश खून की रात के समय में मांगा ।
परिजनों ने घांची समाज प्रगति क्लब के मोहन भाटी से संपर्क किया । मोहन भाटी ने भरत सोलंकी सुमेरपुर को बताया । की मरीज का हीमोग्लोबिन लेवल बहुत ही कम है । अर्जेंट एक यूनिट रक्त की जरूरत है। सोलंकी ने रात 10 बजे ब्लड बैंक जा कर एक यूनिट रक्तदान किया। भरत सोलंकी सुमेरपुर को हाल ही राजस्थान सरकार द्वारा 26 जनवरी को जिला स्तर पर 34 वी बार रक्तदान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया । बीती रात 35 वी बार रक्तदान किया । मानव सेवा सर्वोपरि