EDUCATIONSCHOOL

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण

शिक्षण संस्थान के अधिकारियों ने किया निरक्षण विद्यालय के बारे में ली जानकारी

  • सरूपगंज, सिरोही
    माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट

सरूपगंज कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुरेन्द्रसिंह गौर अतिरिक्त निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद उदयपुर एवं पिंडवाड़ा अतिरिक्त. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार प्रजापत ने विद्यालय का औपचारिक निरीक्षण कर सभी कक्षाओं में शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया।

निरक्षण में सभी कक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित देखी गई। शिक्षण व्यवस्था के साथ विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था, अध्यापकगण दैनिक डायरी के अनुसार शिक्षण व्यवस्था, विद्यालय अनुशासन, प्रवेशोत्सव, प्रगति पौधारोपण, नियमित गृहकार्य जाँच एवं विद्यालय के कार्य को देखकर विद्यालय प्रशासन एवं स्टाफ की अधिकारियों ने प्रशंसा और सराहना की।

इस मौके पर विद्यालय संस्था प्रधान भरत पुरोहित, प्रवीन प्रजापत, गजेंदरसिंह, प्रकाशचंद पुरोहित, शूची शर्मा, भजनलाल विश्नोई, मदनलाल बैरवा, उषामणि, हेमलता समेत काफी संख्या में अध्यापकगण मौजूद थे। ये जानकारी स्थानीय विद्यालय के मिडिया प्रभारी अशोक पुरोहित ने दीं।

2 Comments

  1. Hiya, I am really glad I’ve found this information. Today bloggers publish just about gossips and internet and this is really irritating. A good website with interesting content, this is what I need. Thanks for keeping this website, I will be visiting it. Do you do newsletters? Can not find it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button